राजस्थान में आएगी बेशुमार हरियाली, लगेंगे 24 हजार पौधे, हराबरा नजर आएगा ये शहर

पाली. पेड़ हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. वे हमें स्वच्छ हवा प्रदान करते हैं, धरती को ठंडा रखते हैं और जल संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.पाली जिले में आने वाले देसूरी की 24 ग्राम पंचायतो में एक साथ 24 हजार 500 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके तहत लक्ष्य के अनुसार पंचायतों को पौधे वितरित किए गए हैं. वहीं ग्राम पंचायतों के अधीन चारागाह भूमि में 1000 हजार पौधे लगाए जाएंगे. श्रमिकों द्वारा पौधे लगाने का कार्य किया जा रहा है.
ज्ञातव्य है कि राज्य सरकार ने पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वृक्षारोपण को महत्व दिया है और सभी अधिकारियों को इसे गंभीरता से लेने के निर्देश जारी किए हैं. देसूरी पंचायत समिति की ओर से वृक्षारोपण का लक्ष्य पूरा करने को लेकर ग्राम पंचायतों सहित अन्य सरकारी भवनों में अधिक अधिक पौध लगाने की कार्य योजना तैयार की है. इन पौधो को लगाने के लिए महिलाएं भी बडी संख्या में आगे आकर अपना योगदान कर रही है.
24 हजार पौधें लाने का लक्ष्य24 हजार 500 हजार पौध लगाने का लक्ष्य दिया. इसमें पौधे लगाने के साथ उनकी देखरेख ओर सुरक्षा की जिम्मेदारी भी दी गई है. ग्राम पंचायतों के अनुसार एक-एक हजार पौधे चारागाह भूमि और खेल मैदान सहित अन्य कार्यालयों में लगाने का जिम्मेदारी दी है. पंचायतों को 1000 हजार पौधे वितरित किए जाएंगे.
श्रमिकों द्वारा चारागाह भूमि पर पौध लगाने के लिए खड्डे खोदकर तैयार किए. बारिश शुरू होते ही चारागाह भूमि पर पौधे लगाने का कार्य शुरू कर दिया है. जुलाई माह लक्ष्य के अनुसार 24 ग्राम पंचायतों में 24 हजार 500 पौध लगाने का लक्ष्य को पूरा किया जाएगा. इसके लिए कार्य लगातार जारी है.
यह संभालेंगे इसकी जिम्मेदारीपौधे लगाने के बाद सबसे महत्वपूर्ण होता है उनकी देखरेख करना. ऐसे में ग्राम पंचायतों के अधीन चारागाह भूमि पर इस बार 1000 हजार पौध लगाने का लक्ष्य पंचायतों का दिया है. पंचायतों की चारागाह भूमि में पौधे लगाने के लिए श्रमिकों से खड्डे खुदवा कर पौधे लगाना शुरू कर दिया है. पौधों की सुरक्षा व रखरखाव की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों की होगी.
Tags: Pali news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 18:38 IST