राजस्थान में आएगी बेशुमार हरियाली, हाईवे किनारे लगेंगे 4 लाख पौधे, हर 5 किमी पर बनेगी पानी की टंकी
पाली. राजस्थान में पानी की कमी रहती है और अक्सर यह देखा गया है कि गर्मी में पौधे पानी की कमी के कारण मुरझा जाते हैं. जामनगर-अमृतसर भारतमाला परियोजना के तहत ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है. इससे सिर्फ सफर ही सुगम नहीं बनेगा बल्कि धोरों और सूखे क्षेत्र में ग्रीन कॉरिडोर के जरिए हरियाली भी आएगी. .
जामनगर-अमृतसर भारतमाला परियोजना में अब तक हजारों पेड़ काटे जा चुके हैं. इन पेड़ों और झाड़ियों के बदले लाखों की संख्या में नये पौधे लगाए जा रहे हैं. इस पूरे प्रोजेक्ट में ड्रिप इरिगेशन से कम पानी में मरू प्रदेश को हरा-भरा बनाने की योजना है. भारतमाला परियोजना के तहत सड़क निर्माण का काम अंतिम चरण में है. राजस्थान में ग्रीन कॉरिडोर की शुरुआत हो चुकी है.
क्या है ड्रिप इरिगेशनपौधे लगाना और समय पर पानी देना यह सबसे महत्वपूर्ण है. इसके लिए परियोजना में ड्रिप इरिगेशन सिस्टम अपनाया जा रहा है. हर 5-5 किमी पर पानी की टंकी लगाई जा रही हैं. इन टंकियों में टैंकरों से पानी भरा जाएगा ताकि ड्रिप से दिनभर पौधों को बूंद-बूंद पानी मिलता रहे. जब इन पौधों से भरपूर मात्रा में पानी मिलने लगेगा तो यह पनपेंगे और ग्रीन कॉरिडोर तैयार हो जाएगा.
राजस्थान में 4 लाख 63 हजार पौधे लगाने का लक्ष्यपरियोजना के तहत राजस्थान में एक्सेस कंट्रोल्स 6 लेन ग्रीन फील्ड राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 754-ए का निर्माण किया जा रहा है. इसमें राजमार्ग के दोनों तरफ 2 लाख 13 हजार 768 और राजमार्ग के बीच में डिवाइडर पर 2 लाख 49 हजार 568 पौधे लगाए जा रहे हैं. इस तरह से इसमें 4 लाख 63 हजार 336 पौधे तो केवल राजस्थान के इस हिस्से में ही लगाए जा रहे हैं. राजस्थान पर्यावरण की दृष्टि से हरा भरा नजर आएगा.
यहां से गुजरेगा अमृतसर-जामनगर भारतमाला हाईवेअमृतसर-जामनगर भारतमाला परियोजना का कुल 636 किलोमीटर हाइवे राजस्थान से गुजरेगा. यह राजमार्ग प्रदेश में हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर,पाली,जोधपुर, बालोतरा, बाड़मेर, जालोर और सांचौर जिलों से होकर गुजरेगा.
हर 5 किमी पर पानी की टंकीपीआईयू प्रोजेक्ट डायरेक्टर जीपीएस चौहान ने जानकारी दी कि प्रत्येक 5 किलोमीटर की दूरी पर 5 हजार लीटर की पानी की टंकी लगायी जाएगी. इससे ड्रिप इरिगेशन सिस्टम जुड़ा रहेगा जिससे बूंद बूंद पानी पेड़ों में पहुंचता रहे. जहां धरातल समान नहीं होगा वहां ड्रिप व्यवस्थित रूप से ऑपरेट करने के लिए मोटर लगाई जाएगी. राजस्थान के हिस्से में भारत माला परियोजना के विभिन्न कार्य हो रहे हैं. पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ पानी के कम से कम उपयोग में पौधों और झाडिय़ों को पनपाने के लिए ड्रिप इरिगेशन सिस्टम अपनाया जा रहा है. जो ग्रीन कॉरिडोर तैयार करने में काफी फायदेमंद रहेगा.
Tags: Environment news, Local18, Oxygen Plant, Pali news
FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 16:44 IST