रूम फ्रेशनर की नहीं पड़ेगी जरूरत! बस घर में लगा लीजिए ये पौधा, महक उठेगा आपका घर
बाड़मेर. अगर आप अपने घर को प्राकृतिक तरीके से महकाना चाहते हैं, तो एक देशी पौधा आपकी इस चाहत को पूरा कर सकता है. यह पौधा न केवल घर के वातावरण को ताजगी से भर देता है बल्कि हानिकारक केमिकल्स से भी आपको दूर रखता है. यह पौधा रूम फ्रेशनर की तरह काम करता है और इसका सही देखभाल करना बेहद आसान है. खास बात यह है कि केमिकल वाले उत्पाद के अधिक उपयोग के कारण लोग देशी चीजों पर ज्यादा रुख कर रहे हैं.
यह पौधा “तुलसी” है. जिसे भारत में सदियों से पवित्र और औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है. तुलसी की पत्तियों से निकलने वाली प्राकृतिक सुगंध न केवल कमरे को महकाती है बल्कि यह वायु को शुद्ध करने का काम भी करती है. तुलसी के पौधे में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण हवा में मौजूद विषाणुओं को खत्म करने में सहायक होते हैं.
तुलसी के पौधे की देखभाल की है विशेष विधितुलसी का पौधा स्वस्थ और सुगंधित बनाए रखने के लिए आपको कुछ खास ध्यान रखने की जरूरत है. तुलसी के पौधे को पर्याप्त धूप मिलनी चाहिए. इसे घर के उस स्थान पर रखें जहां प्रतिदिन कम से कम 4-6 घंटे की धूप पहुंच सके. नियमित रूप से पानी देना चाहिए, लेकिन ध्यान रखें कि मिट्टी में जलभराव न हो. सप्ताह में 2-3 बार पानी देना पर्याप्त होता है, खासकर जब मिट्टी सूखने लगे. जैविक खाद का प्रयोग करें ताकि पौधा स्वस्थ रहे और उसकी सुगंध बरकरार रहे. महीने में एक बार कंपोस्ट या वर्मी कंपोस्ट डालना सही रहता है.
स्प्रे भी बना सकते हैंतुलसी के पौधे की पत्तियों को समय-समय पर छांटते रहें. इससे पौधा घना और स्वस्थ बना रहता है और उसकी सुगंध भी बनी रहती है. आप तुलसी की पत्तियों को सूखा कर या ताजे पत्तों को अपने कमरे में रख सकते हैं. इसके अलावा आप इन पत्तियों का पानी में उबालकर उसका स्प्रे भी बना सकते हैं, जो कि प्राकृतिक रूम फ्रेशनर के रूप में काम करेगा.
प्राकृतिक रूम फ्रेशनर के रूप में तुलसी के फायदेआयुर्वेदिक विशेषज्ञ ड़ॉ नरेंद्र कुमार बताते है कि तुलसी का पौधा पूरी तरह से प्राकृतिक होता है जिससे आप केमिकल्स के बिना ही अपने घर को महका सकते हैं. तुलसी की पत्तियों से निकलने वाली सुगंध हवा में मौजूद विषाणुओं को नष्ट करती है, जिससे घर का वातावरण स्वच्छ और ताजगी भरा बना रहता है. इसके पौधे को सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत माना जाता है, जो घर में शांति और समृद्धि लाता है.
Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 15:01 IST