हर बाथरूम में होने चाहिए ये 3 सामान, बार-बार करेगा नहाने का मन, मेहमान भी आएंगे देखने!

आज की डेली लाइफ में गैजेट्स का एक अहम रोल है. पहले जहां हमारे हाथ में किसी तरह की कोई गैजेट या कोई डिवाइस नहीं होता था, वहीं अब तमाम कामों के लिए अलग-अलग गैजेट आ गए हैं. सोने के लिए, उठने के लिए, खेलने के लिए अलग-अलग स्टाइल के गैजेट हैं. आपको जानना चाहिए कि बाथरूम के लिए भी कई गजब के गैजेट्स आते हैं. ये गैजेट्स बाथरूम के कई काम को आसान बना देते हैं. तो चलिए एक नजर डालते हैं कुछ खास बाथरूम एसेसरीज के बारे में जो हर किसी के बाथरूम में होना चाहिए.
QAWACHH LED टैप लाइट वाटर ग्लो शावर फॉसेट को अमेज़न से 349 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस वाटर टैप नॉजल को टैप के आगे लगाया जाता है. इसको लगाने के बाद आप जितनी बार नल चालू करेंगे, उतनी बार मल्टीकलर लाइट जलने लगेगी.
टैप लाइट.
इसके लिए किसी भी तरह की कोई बैटरी या फिर एक्सटर्नल पावर की जरूरत नहीं होती है. ध्यान रखें कि अगर आपके पास बहुत पुराने स्टाइल वाला नल है तो ये उसपर काम नहीं करेगा.
VAVSU पंच फ्री टावल प्लग होल्डर को अमेज़न से 279 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसे लगाने के लिए आपको पहले दीवार को पोंछ लेना होगा और फिर उसके बाद होल्डर के पीछे से स्टिकर निकाल कर वॉल पर चिपका देना होगा.
टावल होल्डर.
इसमें आप बाथरूम की टावल को फसा सकते हैं, और जब जरूरत पड़े तो आराम से खींच कर निकाल सकते हैं. इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको बाथरूम की दीवार पर कोई तोड़फोड़ या कील नहीं ठोकनी होगी.
Kats Beypg इलेक्ट्रिक स्पिन स्क्रबर रिचार्जेबल क्लीनिंग टूल ब्रश से बाथरूम के टाइल, वॉश बेसिन, वॉल को साफ किया जा सकता है. इस ब्रश को USB से चार्ज किया जा सकता है, और इसे इंस्टॉल करना काफी आसान है.
Tags: Tech Knowledge, Tech news
FIRST PUBLISHED : May 5, 2024, 10:52 IST