असल जिंदगी के भयानक हादसों वाली हैं बॉलीवुड की ये 6 फिल्में, शामिल हैं आमिर खान और रणबीर कपूर स्टारर

नई दिल्लीः भारतीय सिनेमा में ऐसी कई फिल्में आईं जनिका प्रचार- प्रसार खूब हुआ लेकिन बॉलीवुड के लिए वो शापित ही बनकर रह गईं. इनमें रणबीर कपूर से लेकर अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म भी शामिल हैं.
जग्गा जासूस (2017)अनुराग बसु और रणबीर कपूर के लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू हुई यह फिल्म लॉजिस्टिक रूप से एक बुरे सपने में बदल गई. जग्गा जासूस में बार-बार देरी, बजट की समस्या और दोबारा शूटिंग की समस्या थी. इस परेशानी को और बढ़ाते हुए, मुख्य अभिनेता-रणबीर और कैटरीना ने शूटिंग के बीच में ही ब्रेकअप कर लिया, जिससे चीजें और भी अजीब हो गईं. फिल्म तीन साल से ज्यादा समय तक बनी रही और जब तक यह रिलीज हुई, तब तक यह उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई.
कर्मा (1986)निर्देशक सुभाष घई की कर्मा में दिलीप कुमार, अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह जैसे दिग्गज कलाकार साथ आए. लेकिन इसकी शूटिंग के दौरान सेट पर हुए हादसों में कई क्रू मेंबर घायल हो गए. ऐसी खबरें भी आईं कि उपकरण रहस्यमय तरीके से खराब हो गए और फुटेज खो जाने के कारण सीन्स को दोबारा शूट करना पड़ा था. दुर्घटनाओं के इस भयानक पैटर्न ने कई लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि फिल्म के साथ कुछ गलत हुआ है.
मदहोशी (2004)बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम अभिनीत, मदहोशी 9/11 के बाद की त्रासदी पर आधारित थी. जो फिल्म एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर होनी चाहिए थी, उसे इसकी शूटिंग में आई दिक्कतों के लिए याद किया गया. तकनीकी मुद्दों, शेड्यूल में देरी और कलाकारों और क्रू के बीच तनाव की खबरों ने इस बात को बढ़ावा दिया कि फिल्म शापित थी. यह बुरी तरह से फ्लॉप हो गई और लगभग तुरंत ही भुला दी गई.
पांचअनुराग कश्यप की बतौर निर्देशक पहली फिल्म पांच को लंबे समय से शापित माना जाता रहा है. वास्तविक जीवन के सीरियल किलर पर आधारित इस फिल्म को सेंसरशिप के मुद्दों का सामना करना पड़ा और यह कभी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई. के के मेनन और तेजस्विनी कोल्हापुरी सहित कलाकारों ने शानदार अभिनय किया, लेकिन फिल्म की डार्क थीम और प्रोडक्शन की परेशानियों ने इसे तिजोरी में बंद कर दिया.
रूप की रानी चोरों का राजाअपने समय की सबसे महंगी फिल्मों में से एक, श्रीदेवी-अनिल कपूर अभिनीत यह फिल्म एक ब्लॉकबस्टर बनने वाली थी. इसके बजाय, यह बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक बन गई. लेकिन जिस चीज ने इसे वास्तव में डरावना बना दिया, वो इसके निर्माण से जुड़ी बदकिस्मती थी. निर्देशक सतीश कौशिक कथित तौर पर शूटिंग के दौरान बीमार पड़ गए और फिल्म के निर्माता बोनी कपूर को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा. फिल्म के खराब प्रदर्शन ने इसमें शामिल सभी लोगों के करियर में गिरावट आई थी.
तलाश (2012)आमिर खान स्टारर यह फिल्म डरावनी अफवाहों से घिरी हुई थी. कहानी अलौकिक तत्वों से संबंधित थी, और रिपोर्ट्स ने दावा किया कि सेट पर अजीबोगरीब चीजें हुईं, जिसमें अस्पष्टीकृत उपकरण विफलताएं और क्रू सदस्य बिना किसी कारण के बीमार पड़ना शामिल था. हालांकि यह फिल्म आलोचनात्मक रूप से सफल रही, लेकिन इसके ‘भूतिया’ वाइब के बारे में चर्चा कम नहीं हुई.