Entertainment
इन 7 एक्ट्रेसेस ने की थी इंटरफेथ शादी, प्यार में आई खटास, 1 का तो 365 दिन भी नहीं टिका रिश्ता
01
नई दिल्ली. शादी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला माना जाता है. कई बार प्यार लोगों को अंधा बना देता है और फिर जाति, धर्म या उम्र सब बेकार की चीजें महसूस होती हैं. बॉलीवुड में इन दिनों ‘रंगीला गर्ल’ यानी उर्मिला मातोंडकर अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं. 8 साल पहले उन्होंने गुपचुप शादी कर लोगों को शॉक्ड किया था और अब उनकी तलाक की खबरों को सुनने के बाद फैंस शॉक्ड हैं. उर्मिला ने साल 2016 में गुपचुप मोहसिन अख्तर मीर से इंटरफेथ शादी कर लोगों को हैरान कर दिया था. बॉलीवुड में यूं तो कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्होंने तलाक लिया, लेकिन आज उन एक्ट्रेसेस की बात करेंगे, जिन्होंने इंटरफेथ लव मैरिज की और फिर तलाक ले लिया.