ये हैं boAt के नए स्पेशल एडिशन ईयरबड्स, कीमत 1000 रुपये से भी कम, मिलेगा दमदार बेस का मजा!
नई दिल्ली. boAt ने डेडपूल और वूल्वरिन फिल्म के लिए मार्वल एंटरटेनमेंट के साथ साझेदारी की है. इसके तहत कंपनी ने एक्सक्लूसिव Airdopes Alpha Deadpool Edition को लॉन्च किया है. नए डेडपूल एडिशन के लिए, बोट ने रेड और ब्लैक कलर के साथ एक खास केस डिज़ाइन किया है, जिसमें ‘डेडपूल’ लोगो और सिंबल शामिल हैं.
बोट Airdopes Alpha को पिछले साल रिलीज किया गया था. ये एक ओपन-फिट ईयरबड्स हैं जिनमें 13mm ड्राइवर, बोट सिग्नेचर साउंड टेक्नोलॉजी, 50ms लो-लेटेंसी मोड, 35 घंटे तक प्लेटाइम और फास्ट चार्जिंग जैसी खूबियां हैं.boAt Airdopes Alpha Deadpool Edition एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट और बोट वेबसाइट पर 999 रुपये की विशेष कीमत पर उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें: लॉन्च से पहले ही लीक हो गए Nothing के नए फोन के स्पेसिफिकेशन्स, क्या कुछ होगा खास? यहां जानें
बोट एयरडोप्स अल्फा डेडपूल एडिशन के डिजाइन की बात करें तो नए बोट एयरडोप्स अल्फा डेडपूल एडिशन ईयरबड्स एक कस्टमाइज्ड बॉक्स में आते हैं, जिसमें आगे की तरफ डेडपूल और वूल्वरिन और पीछे की तरफ डेडपूल की तस्वीर है. इन स्पेशल एडिशन बोट ईयरबड्स में रेड और ब्लैक कलर स्कीम है, जिसमें एक ईयरबड पर डेडपूल का सिंबल और दूसरे पर बोट की ब्रांडिंग है. खास बात ये है कि चार्जिंग केस में मार्वल स्टूडियोज और डेडपूल की ब्रांडिंग शामिल है.
boAt Airdopes Alpha Deadpool Edition के स्पेसिफिकेशन्स
boAt Airdopes Alpha Deadpool Edition में क्लियर ऑडियो और पावरफुल बेस के लिए 13mm ड्राइवर्स दिए गए हैं. इसमें बेहतर कॉल क्वालिटी के लिए ENx टेक्नोलॉजी भी शामिल है. boAt Airdopes Alpha Deadpool Edition में टच कंट्रोल के साथ ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी भी दी गई है. बैटरी के बारे में कंपनी का कहना है कि ये 35 घंटे तक चल सकती है.
Tags: Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 19:15 IST