These are world’s strongest passports in 2022, India’s rank is 87 | जारी हुई सबसे कमजोर और मजबूत पासपोर्ट की लिस्ट, जानिए क्या है भारत की रैंकिंग
Published: Dec 09, 2022 05:40:13 pm
साल 2022 की पासपोर्ट रैंकिंग जारी कर दी गई है। पासपोर्ट किसी देश की सरकार द्वारा अपने नागरिकों को जारी किया गया एक यात्रा सर्टिफिकेट है, जो वहां के नागरिक को अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने के उद्देश्य से नागरिक की पहचान और उसके राष्ट्रीयता के बारे में बताता है।
These are world’s strongest passports in 2022, India’s rank is 87
विदेश में कहीं भी यात्रा करने के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता पड़ती है। दुनियाभर में किसी भी स्थान की यात्रा करने के लिए पासपोर्ट एक आवश्यक दस्तावेज है। कोई भी यात्री जो अपने गृह देश और विदेशी देश के बीच की सीमा पार करता है, उसे पासपोर्ट की आवश्यकता होती है क्योंकि यह विदेश में उनकी पहचान के रूप में कार्य करता है और बताता है कि वह व्यक्ति अवैध अप्रवासी नहीं है। वहीं, हर साल अलग-अलग देशों के इन पासपोर्ट की रैंकिंग जारी होती है। आर्टन कैपिटल ने विश्व के सबसे मजबूत पासपोर्ट और सबसे कमजोर पासपोर्ट वाले देशों की एक लिस्ट पर रिपोर्ट छापी है।