50 करोड़ कमाने में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के छूट गए पसीने, खत्म हुआ ‘मैदान’ का खेल, चौंकाने वाला है कलेक्शन

नई दिल्ली. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्शन थ्रिलर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ पर फ्लॉप होने का खतरा मंडरा रहा है. देशभर में फिल्म कलेक्शन तो कर रही है, लेकिन बहुत कम. पहले दिन मूवी ने डबल डिजिट के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी लेकिन उसके बाद कमाई की रफ्तार ऐसी थमी कि अब बढ़ नहीं पा रही है. वहीं, अजय देवगन की ‘मैदान’ का खेल तो बॉक्स ऑफिस पर लगभग खत्म ही हो गया है. क्रिटिक्स से शानदार रिव्यूज मिलने के बाद भी फिल्म कमाई के मामले में पस्त हो गई है. चलिए जानते हैं कि छठवें दिन दोनों फिल्मों ने कितने करोड़ का बिजनेस किया है.
‘बड़े मियां छोटे मियां’ ईद के मौके पर 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इसके साथ ही अजय देवगन की ‘मैदान’ ने भी दस्तक दी है, लेकिन हैरानी की बात है कि दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही हैं. ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन ठीक-ठाक रहा है, लेकिन वीकडेज में फिल्म की कमाई की चाल बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ा गई है.
6 दिनों में 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का बजट लगभग 350 करोड़ रुपये है, लेकिन देशभर में फिल्म को 50 करोड़ कमाने के लिए भी स्ट्रगल करना पड़ रहा है. पहले दिन फिल्म ने 15.65 करोड़ का बिजनेस किया था. इसके बाद दूसरे दिन 7.6 करोड़, तीसरे दिन 8.5 करोड़, चौथे दिन 9.05 करोड़ और पांचवें दिन 2.5 करोड़ कमाई हुई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने छठवें दिन यानी मंगलवार को सिर्फ 2.25 करोड़ का बिजनेस किया है. इस तरह अब तक देशभर में फिल्म की टोटल कमाई 45.55 करोड़ हुई है.
.
Tags: Ajay Devgn, Akshay kumar, Bollywood news, Box Office Collection, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : April 17, 2024, 09:05 IST