राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होंगे राजस्थान के ये कलेक्टर, इस योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान

Last Updated:October 16, 2025, 11:48 IST
Rajasthan Adi Karmayogi Campaign: भीलवाड़ा जिले के लिए गर्व का क्षण है. जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू को जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ के तहत उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय सम्मान से नवाज़ा जाएगा. यह सम्मान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विज्ञान भवन, नई दिल्ली में प्रदान करेंगी. अभियान के तहत जिले के 141 राजस्व ग्रामों में आदिवासी सेवा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनके माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और आजीविका के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है.
भीलवाड़ा जिले के लिए गर्व का क्षण है. भीलवाड़ा जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू को भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर धरती आभा योजना के तहत संचालित ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ में उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा जाएगा.
यह सम्मान राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में 17 अक्टूबर को प्रदान किया जाएगा. इस अवसर पर देशभर से जनजातीय विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा.
कलेक्टर संधू ने इस उपलब्धि का श्रेय जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों और आमजन को दिया है. उन्होंने कहा कि यह सम्मान केवल उनका नहीं, बल्कि भीलवाड़ा जिले के प्रत्येक नागरिक का है, जिन्होंने मिलकर धरती आभा योजना को सफल बनाने का काम किया और आदिवासी समुदाय के समग्र विकास में सहयोग दिया.
भीलवाड़ा जिले में ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ के तहत आसींद, बनास, शाहपुरा, कोटड़ी, जहाजपुर, मांडलगढ़ और बिजोलिया ब्लॉक में अभियान को प्रभावी रूप से संचालित किया गया. इन क्षेत्रों के 141 राजस्व ग्रामों में आदिवासी सेवा केंद्रों की स्थापना की गई, जहां विभिन्न सामाजिक और विकासात्मक गतिविधियां संचालित हो रही है.
अभियान का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2030 तक जिले के एसटी बाहुल्य क्षेत्रों में 100 प्रतिशत समावेशी विकास सुनिश्चित करना है. इस मिशन के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण, आजीविका एवं सामाजिक सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है.
इस योजना के तहत ग्रामीण स्तर पर जागरूकता शिविर, स्वास्थ्य जांच, महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम और पोषण अभियान जैसी गतिविधियां निरंतर चल रही है. ठोस पहल की वजह से ही आदिवासी समुदाय के जीवन स्तर में सुधार देखने को मिला है.
भीलवाड़ा जिले की यह उपलब्धि राजस्थान ही नहीं, पूरे देश के लिए प्रेरणादायक है. इस सम्मान से जहां प्रशासनिक टीम का उत्साह बढ़ा है, वहीं जिले में जनजातीय विकास के प्रति नई ऊर्जा और संकल्प का संचार हुआ है.
First Published :
October 16, 2025, 11:48 IST
homerajasthan
दिल्ली में सम्मानित होंगे राजस्थान के कलेक्टर, इस कार्य के लिए मिलेगा सम्मान