Business
ये कंपनियां बनाती हैं ऐसी चीज, जिसके बिना घर में नहीं आ सकती बिजली, 2025 तक काम ही काम, दौड़ेंगे इनके शेयर

05
केनस टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड (Kaynes Technology India Ltd.) : यह कंपनी स्मार्ट एनर्जी मीटर, स्ट्रीट लाइट कंट्रोलर, बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम (BMS), बैटरी मैनेजमेंट यूनिट (BMU), व्हीकल कंट्रोल यूनिट (VCU), ट्रांसमिशन ग्रिड यूनिट (TGU), प्रीसिजन ब्रिज, स्ट्रेन गॉज समेत कई चीजों का निर्माण करती है. 1988 में शुरू हुई इस कंपनी का शेयर आज 2,844.40 रुपये पर है.