मुंह के छालों से तुरंत मिलेगा आराम, ये हरी पत्तियां रामाबाण इलाज! इस्तेमाल करना बेहद आसान
छतरपुर: चमेली के फूलों की खुशबू किसे पसंद नहीं. चमेली का पौधा हर शहर या गांव में आसानी से मिल ही जाता है. महक के लिए कई लोग इसे घरों में भी लगाते हैं. चमेली का पौधा बेल के रूप में उगता है. वहीं, इसकी पत्तियां मुंह के छालों के लिए रामबाण मानी गई हैं. आयुर्वेद के अनुसार, चमेली की पत्तियों को चबाने से मुंह के छालों में तुरंत आराम मिलता है. इसके अलावा सिरदर्द, कान दर्द को कम करने में भी ये पत्तियां कारगर हैं.
छतरपुर के आयुर्वेदाचार्य डॉ. आरसी द्विवेदी ने लोकल 18 को बताया कि चमेली के फूलों की तरह इसकी पत्तियों में कई औषधीय गुण होते हैं. इसकी पत्तियों से तैयार अर्क का चेहरे पर इस्तेमाल करने से स्किन को स्वस्थ रखा जा सकता है. यह मुंह के छालों, कान दर्द जैसी कई अन्य समस्याओं से राहत दिला सकती हैं. हालांकि, इसका स्वाद थोड़ा कड़वा होता है, लेकिन इसका असर बेजोड़ है.
पत्तियों का ऐसे करें इस्तेमाल डॉ. आरसी द्विवेदी के अनुसार, चमेली की पत्तियां छालों से राहत दिलाने में असरदार होती हैं. छालों की परेशानी हो तो 4 से 5 पत्तियों को चबा लें. पत्तियां कड़वी होती हैं, लेकिन इसे कुछ देर चबाते रहें. जब मुंह में इसकी लार बन जाए तो इसे थूक दें. इससे छालों को ठंडक मिलेगी और तुरंत आराम मिलेगा. वहीं पत्तियों को चबाने से कान दर्द और सिरदर्द में भी राहत मिलेगी.
चबा न पाएं तो ये काम करें आयुर्वेदाचार्य ने बताया, चमेली की पत्तियों के इस्तेमाल से आप मुंह के छालों को कम कर सकते हैं. मुंह के छालों की परेशानी को दूर करने के लिए 50 ग्राम के करीब चमेली की पत्तियां लें. इसके बाद इसमें 1 गिलास पानी डालकर इसे अच्छे से उबाल लें. इस काढ़े से दिन में दो बार गरारे करें. इससे मुंह के छालों की परेशानी दूर होती है.
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 06:48 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.