‘ये लोग जानते हैं कि मैं 9 महीने पहले…’, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की रिलीज से पहले ही परेशान थे विक्रांत मैसी

नई दिल्ली. विक्रांत मैसी ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया है. पिछले साल आई फिल्म ’12वीं फेल’ ने विक्रांत मैसी को रातों-रात स्टार बना दिया था. इस साल एक्टर की कई फिल्में रिलीज हुईं जिनमें उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया था. एक्टर की हालिया फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ था. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान स्टारकास्ट ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े भी कई खुलासे किए थे. विक्रांत ने फिल्म को लेकर मिल रही धमकियों के बारे में बात करते हुए कहा था कि कुछ लोग हैं जो नहीं चाहते हैं कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ रिलीज हो.
एक्टर ने बताया था कि लोग उनके 9 महीने के बेटे को भी धमकियां दे रहे हैं. दैनिक भास्कर के यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में ’12वीं फेल’ एक्टर ने कहा था, ‘मुझे मेरे व्हाट्सऐप, सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं. ये लोग जानते हैं कि मैं 9 महीने पहले ही एक बच्चे का पिता बना हूं. मेरा बच्चा जो ठीक से चल भी नहीं सकता है, उसका नाम भी बीच में लिया जा रहा है. उसकी सुरक्षा के लिए मुझे चिंता में डाला जा रहा है’.
विक्रांत मैसी को डराने की हो रही थी कोशिशएक्टर ने आगे कहा था, ‘हम किस समाज में जी रहे हैं. अफसोस होता है, लेकिन डर नहीं लगता. अगर हमें डर लगता तो हम ये फिल्म बनाकर बाहर लाते ही नहीं.’ विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ था.
3 राज्यों में टैक्स फ्री हुई फिल्मइस फिल्म को क्रिटिक्स ने सराहा है. फिल्म के प्रमोशन के लिए एक्टर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. द साबरमती रिपोर्ट को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में स्क्रीन किया गया था. गृह मंत्री अमित शाह ने भी फिल्म और एक्टर्स की खूब तारीफ की थी. एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को 3 प्रदेशों में टैक्स फ्री कर दिया गया. फिल्म को गुजरात, मध्य प्रदेश, और उत्तर प्रदेश में टैक्स-फ्री किया गया.
Tags: Entertainment news., Vikrant Massey
FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 10:06 IST