Sports
These players likely to open with rohit sharma against England | 3 खिलाड़ी जो इंग्लैंड के खिलाफ KL राहुल की अनुपस्थिति में वनडे और टी20 में Rohit Sharma के ओपनिंग कर सकते हैं
1) ईशान किशनविकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan kishan) ने हाल में ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। वह भारतीय टीम की तरफ से इस सीरीज में शीर्ष स्कोरर रहे थे, उन्होंने 194 रन चार मैचों में बनाए। वह रोहित शर्मा के साथ इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में ओपन करने के प्रबल दावेदार होंगे, क्योंकि वह आईपीएल में भी रोहित शर्मा के साथ मुंबई इंडियंस (MI) के लिए ओपन करते हैं। साथ ही उन्हें आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की T20 सीरीज में भी ओपन करने का मौका मिला था। इस लिहाज से ईशान किशन की ओपनिंग करने की दावेदारी मजबूत नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें – IND vs ENG: भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम का किया ऐलान, वनडे में स्टोक्स और रूट की हुई वापसी
2) दीपक हूडाभारतीय ऑल राउंडर पर दीपक हूडा (Deepak Hooda) के लिए आयरलैंड टूर किसी सुनहरे सपने से कम नहीं रहा। इस सीजन उन्होंने मौके का फायदा उठाकर शानदार बल्लेबाजी की और आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में 104 रनों की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने पहले मैच में 47 रन बनाए। दीपक ने बता दिया है कि वह मिडल ऑर्डर बल्लेबाज होने के साथ-साथ अपनी ओपन भी कर सकते हैं। भारतीय टीम मैनेजमेंट इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में दीपक हूडा को रोहित शर्मा के साथ जरूर एक विकल्प के तौर पर परखना चाहेगा।
3) शिखर धवनभारतीय खब्बू बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की वनडे टीम में 4 महीने बाद वापसी हुई है। बता दें कि गुरुवार को बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 टीमों की घोषणा की जिसमें शिखर धवन का नाम शामिल था। गौरतलब है कि शिखर धवन एक लंबे समय तक रोहित शर्मा के साथ वनडे क्रिकेट में ओपनिंग कर चुके हैं और करीब 3000 से ज्यादा रन उन्होंने भारत के लिए ओपन करते हुए मिलकर बनाए हैं। इस लिहाज से शिखर धवन रोहित शर्मा के वनडे सीरीज में ओपन करते हुए दिख सकते हैं क्योंकि उनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है।
यह भी पढ़ें – IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच में बन सकते हैं ये 3 बड़े रिकॉर्ड