Rajasthan
these special events took place on the first day of shekhawati mahotsav, huge crowd gathered to watch the camel dance – News18 हिंदी

03

शेखावाटी उत्सव के दूसरे दिन 10 मार्च 2024 को सुबह 8:30 बजे से स्कूली बच्चों और लोक कलाकारों, शेखावाटी के प्रबुद्धजन, जन प्रतिनिधि जिला प्रशासन के साथ मुरली मनोहर मन्दिर से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम तक हेरीटेज वॉक होगी. जिसके बाद सुबह 9 बजे से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में ही पारम्परिक खेलकूद, चित्रकला प्रतियोगिता, , रंगोली, दादा पोता दौड़, रस्साकशी, वॉलीबॉल, मटका दौड प्रतियोगिता आयोजित होगी और शाम 7 बजे से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में ही सांस्कृतिक संध्या में यू फनी बैंड द्वारा भव्य प्रस्तुति दी जाएगी.