Rajasthan
अब इस खास आम से होगी भरतपुर की पहचान, स्वाद के साथ किसानों की बदल देगा तकदीर

Cucumber Mango: भरतपुर जिले के रुदावल और बंसी पहाड़पुर क्षेत्र के किसान अब पारंपरिक खेती के साथ-साथ बागवानी की ओर भी रुख कर रहे हैं. खासतौर पर यहां के किसान आम की विशेष किस्म ककड़ी आम की खेती कर अपनी आय बढ़ा रहे हैं. रिपोर्ट- मनीष पुरी