24 नवंबर को निरस्त रहेंगी यह गाड़ियां, 20 नवंबर तक चलेगी यह स्पेशल ट्रेन, यहां देखें बदलाव
कोटा. कोटा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मण्डल के नौरोजाबाद स्टेशन पर तीसरी लाइन कनेक्टिविटी हेतु प्री-नॉन/नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कोटा से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 24 नवम्बर को निरस्त रहेगी. इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 25 नवम्बर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी. यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस अथवा रेल मदद 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर यात्रा करें.
कोटा से 20 नवम्बर को अंतिम ट्रिप पानीपत के लिए स्पेशल ट्रेनरोहित मालवीय वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/जन सम्पर्क अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेल प्रशासन द्वारा ट्रेन ऑन डिमांड के तहत गाड़ी संख्या 09801/09802 कोटा-पानीपत-कोटा के मध्य अंतिम ट्रिप 20 नवम्बर को स्पेशल ट्रेन जाएगी. इस गाड़ी में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी, सामान्य श्रेणी सहित कुल 21 कोच हैं.
रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से इस स्पेशल ट्रेन में कोटा से सामान्य कोटे में स्लीपर में 226 बर्थ, वातानुकूलित थर्ड एसी में 84 बर्थ की वर्तमान सीट उपलब्धता का लाभ उठा सकते है. यह आरक्षित बर्थ की उपलब्धता परिवर्तनीय है. गाड़ी सं 09801 कोटा से पानीपत के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से सुबह 07:15 बजे प्रस्थान कर सायं 18:35 बजे पानीपत पहुंचेगी और वापसी गाड़ी संख्या 09802 पानीपत से कोटा के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से रात 21:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07:30 बजे कोटा पहुंचेगी.
गाड़ी के हाल्टयह गाड़ी दोनों दिशाओं में लाखेरी, सवाई माधोपुर, गंगापुरसिटी, हिंडौनसिटी, बयाना, भरतपुर, मथुरा, नई दिल्ली, सोनीपत एवं भोडवाल माजरी स्टेशनों पर रुकेगी. यात्री स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है.
Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 13:50 IST