सड़क, बिजली जैसी सुविधाओं के लिए तरस रहा ये गांव, महिलाएं कई किलोमीटर से लाती हैं पानी

Last Updated:April 07, 2025, 14:17 IST
Sikar News: सीकर जिले के नीमकाथाना क्षेत्र के आगरी ग्राम पंचायत मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, 15-20 वर्षों से यहां के ग्रामीण सड़क और पेयजल जैसी मूलभूत बुनियादी जरूरतों के लिए संघर्…और पढ़ेंX
बुनियादी सुविधाओं से तरस रहे गांव के लोग
सीकर जिले के नीमकाथाना क्षेत्र के आगरी ग्राम पंचायत मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, 15-20 वर्षों से यहां के ग्रामीण सड़क और पेयजल जैसी मूलभूत बुनियादी जरूरतों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन ग्राम और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई है. इस ग्राम पंचायत में पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है. महिलाओं का आधा दिन पानी के इंतजाम में ही निकल जाता है.
गांव की महिलाओं को पीने के पानी की व्यवस्था खुद करनी पड़ती है. वे सिर पर घड़े और बर्तन रखकर दूर-दराज के क्षेत्रों से पानी लाने को मजबूर हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत और भी गंभीर हो जाती है. लेकिन सरकारी स्तर पर कोई समाधान नहीं निकलता. आगरी ग्राम पंचायत की ढाणी ग्वार और ढाणी सेडूडा सहित कुछ और अन्य ढाणिया सड़कों की हालत इतनी खराब है कि बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या विकराल हो जाती है. तीन से चार फीट पानी भर जाने से ग्रामीणों का आवागमन मुख्य मार्ग से बाधित हो जाता है। खासकर स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
स्थानीय प्रशाशन ने कही ये बात ढाणी वासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान किया जाए. यदि उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे. इस मामले को लेकर आगरी ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि कमलेश अग्रवाल ने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग में उपरोक्त सड़क समस्या को लेकर समाधान के लिए चार-पांच महीने पहले प्रस्ताव भेज दिया था और विधायक नीमकाथाना सुरेश मोदी को भी अवगत करा दिया था जल्द ही अप्रैल तक सड़क की समस्याओं का समाधान नवीन सड़क बनवाकर करने की कोशिश करेंगे और पीने के पानी के मामले में ग्राम में 3 4 ट्यूबवेल है मैंने जलदाय विभाग से पानी की समस्या को लेकर बात की थी तो उन्होंने कहा कि इसी महीने में आगामी तीन से चार दिन में पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
April 07, 2025, 14:17 IST
homerajasthan
सड़क और बिजली की कमी से जूझता ये गांव, महिलाएं कई किलोमीटर से लाती पानी