Rajasthan
सर्दियों के यह फूल घर और बगिया की सुंदराता में लगा देंगे चार चांद, देखें खूबसूरत पौधे – हिंदी
05
ब्रजमोहन ने बताया कि सर्दी के मौसम में अलग-अलग प्रजाति के पौधे देश के अलग-अलग राज्यों से मंगाते हैं. खास तौर पर ऑक्सीजन बढ़ाने वाले पौधे एरिका पाम, क्रिसमस ट्री, स्नेक प्लांट, बोतल पाम, बोनसाई प्लांट सहित कन्नेर, पिटुनिया, गजूनिया, गुलाब, गुडेर, मोरपंखी, एरिका पाम, बोतल पाम, अशोक, क्रिसमिस ट्री के पौधे सर्दी के मौसम में लगाए जाते हैं. अगर इन पौधों को अपने घर पर लगाएंगे तो ऐसे से ना केवल सुंदरता बढ़ेगी बल्कि ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने भी यह पौधे कारगर साबित होते हैं.