National

भारत में आतंकी वारदातों के पीछे की साज़िश का खुलासा, एनआइए ने दिल्ली- पड़गा आईएसआईएस आतंक की मॉड्यूल केस में तीन को चार्जशीट किया | NIA chargesheets three in Delhi-Padga ISIS terror module case

एनआइए ने भारत में दहशत फैलाने के लिए युवाओं को बरगला कर आतंकी संगठनों में शामिल करने के संबंध में तीन लोगों को पकड़ा। इन लोगों के ख़िलाफ़ IED बनाने की ट्रेनिंग के साथ साथ, अलग अलग जगहों पर विस्फोटक रखने, बड़े संस्थानों की रेकी करने और आतंकी संगठनों में भर्ती के लिए गुपचुप तरीक़े से अभियान चलाने के मामले में चार्जशीट दाख़िल की है। जिन अभियुक्तों के ख़िलाफ़ चार्जशीट दाख़िल की गई है उसमें मोहम्मद रिज़वान अशरफ़ है जो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का वाला है।

इसके अलावा उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का मोहम्मद अरशद वारसी और झारखंड के हज़ारीबाग़ का रहने वाला मोहम्मद शाहनवाज़ शामिल है। ये तीनों पूरे देश में तो मुस्लिम युवकों को भड़काने का काम कर रहे थे।

बोरिवली-पडघा ISIS टेरर मॉड्यूल केस की जाँच के दौरान NIA को रई आपत्तिजनक दस्तावेज़ मिले थे। इसके अलावा IED बनाने विस्फोटक तैयार करने के साथ-साथ वॉयस ऑफ़ हिन्द, रुमियाह, ख़िलाफ़त, दबीक नाम की मैगज़ीन मिली जिसे आईएसआईएस छापता है।

दिल्ली की पटियाला हाउस स्थित एनआइए की स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाख़िल की गई है। उसमें भारत के ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवादियों द्वारा की जा रही साज़िश के साथ साथ भारतीय युवकों गुमराह कर भारत के ख़िलाफ़ आतंकी साज़िश को अंजाम देने की बात का भी ख़ुलासा किया गया है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj