मदरसे की खींच रहे थे तस्वीर, तभी वहां आ धमके आसपास के लोग, जमकर कर डाली कुटाई, अब चुकानी पड़ेगी कीमत – school principal clicking gujarat Madrassa pictures sudden people gather and beat him mercilessly
अहमदाबाद. गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. मदरसे का सर्वेक्षण करने गए एक स्कूल टीचर की बेरहमी से पिटाई कर डाली गई. पीड़ित बताता रह गया कि वह सर्वे करने आया है, लेकिन भीड़ ने उनकी एक न सुनी और उनके साथ मारपीट करने लगे. इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस एक्टिव हुई और मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा भी कियाहै.
जानकारी के अनुसार, एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल जब एक मदरसे का सर्वेक्षण करने गए तो लोगों के एक समूह ने उनकी पिटाई कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पांच से सात लोगों के खिलाफ गैरकानूनी तरीके से एकत्र होने, दंगा करने, जानबूझकर चोट पहुंचाने, डकैती और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज करने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्रुति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल संदीप पटेल एक सरकारी कवायद के तहत शहर के दरियापुर इलाके में स्थित मदरसे में छात्रों की संख्या और उसके बुनियादी ढांचे के बारे में विवरण इकट्ठा करने गए थे.
UP मदरसा बोर्ड एक्ट असंवैधानिक, धर्म निरपेक्षता के खिलाफ, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
मदरसा था बंदस्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि मदरसा परिसर को बंद पाकर प्रिंसिपल बाहर से इसकी तस्वीरें लेने लगे, तभी लोगों के समूह ने पास आकर पूछा कि वह क्या कर रहे हैं? पुलिस अफसर ने बताया कि यह समझाने के बावजूद कि वह एक स्कूल प्रिंसिपल हैं और सरकारी आदेश के अनुसार तस्वीरें ले रहे हैं, लोगों के ग्रुप ने उनकी पिटाई कर दी और उनका मोबाइल फोन व दस्तावेज छीन लिए.
जान बचाकर भागे स्कूल प्रिंसिपलस्कूल प्रिंसिपल संदीप पटेल ने अपनी शिकायत में बताया कि हिंसक लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. वह किसी तरह से वहां से जान बचाकर भागे. दरियापुर थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमने इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आगे की जांच की जा रही है.’ अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) शिक्षा समिति के अधिकारी लबधीर देसाई ने कहा कि सरकारी आदेश के अनुसार कई मदरसों का सर्वेक्षण किया गया था. उन्होंने कहा, ‘हमने 175 मदरसों पर एक सर्वेक्षण किया और प्रत्येक टीम में दो सदस्य शामिल थे. कवायद के दौरान हमें समर्थन मिला.’
Tags: Ahmedabad News, Gujarat news, Madarsa
FIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 09:01 IST