Rajasthan
Thieves’ fun… 25 bikes stolen in 48 hours, | चोरों की मौज… 48 घंटे में 25 बाइक चोरी, सीसीटीवी फुटेज के बाद भी हाथ खाली

चार में से दक्षिण जिले में सबसे ज्यादा वाहन चोरी
राजधानी में चोरों की मौज हो रही है। महज 48 घंटे में चोर 25 बाइक चुरा ले गए। पीड़ित पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करवा रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी पुलिस वाहन चोरों को पकड़ नहीं पाई है। चोर नई बाइकों को ज्यादा निशाना बना रहे थे। महेश नगर थाना पुलिस ने वाहन चोरों को पकड़ा था। पुलिस ने उनके कब्जे से बड़ी संख्या में वाहन बरामद किए थे। पुलिस पूछताछ में सामने आया था कि बदमाश नए वाहनों को चोरी कर रहे हैं, क्योंकि इनकी कीमत अच्छी मिल जाती है।