thieves targeted jewelery shop in Pachar, sikar – News18 हिंदी

राहुल मनोहर/ सीकर:- जिले के पचार गांव में चोरियों का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. गांव में अब तक 20 से अधिक चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन अभी तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है. अब आज यानि सोमवार को चोरों ने पचार में एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया है.
चोरों ने बाजार में स्थित श्रीराम सोनी की दुकान को निशाना बनाया है. पीड़ित श्री राम सोनी ने बताया कि रात्रि 1:00 बजे चोर दुकान के ताले तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण के साथ जरूरी सामान चोरी करके ले गए. शातिर चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे व एलइडी टीवी को भी चोरी करके अपने साथ ले गए.
इतने लाख का सामान चोरी
पीड़ित के अनुसार चोरों ने 3 से 4 लाख का सामान उनकी दुकान से चोरी किया है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रात्रि 1:00 बजे जब दुकान के शटर की बार-बार आवाज आई, तो हम बाहर आए और देखा, चोर एक गाड़ी में सामान डाल रहे थे. जब आवाज लगाई, तो चोर गाड़ी में बैठकर भाग गए. इस दौरान पीड़ित ने दांतारामगढ़ पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज किया.
नोट:- कोटा में चार स्ट्रीट डॉग ने बंदर के बच्चे पर किया अटैक, युवक ने ऐसे बचाई जान, देखें वीडियो
गांव में अब तक हुई 20 से अधिक चोरियां
पचार गांव में 1 साल के भीतर ही 20 से अधिक चोरियां हो चुकी हैं. लेकिन पुलिस अभी तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है. लगातार हो रही चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश है. ग्रामीण गांव की मुख्य जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग कर रहे हैं.
.
Tags: Gold thief, Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : February 5, 2024, 22:22 IST