शरीर में पानी की पूर्ति का पावरहाउस है यह 5 रुपए का फल, डायबिटीज के लिए भी रामबाण-This 5 rupee fruit is a powerhouse of water supply in the body, also a panacea for diabetes

मधुबनी : तारकुन एक मौसमी फल है, जो गर्मियों के समय में मिलता है. इन दिनों आप जब भी बाजार जाते होंगे अपने आसपास कहीं न कहीं तारकुन बिकते देखते ही होंगे. तारकुन एक ऐसा फल है, जिसमें पानी की मात्रा अधिक होती है और स्वाद भी लाजवाब होता है. इन दिनों यानी कि गर्मी के मौसम में अक्सर सड़क किनारे या फिर रेलवे किनारे तारकुन अधिक मात्रा में बिकते आप देख सकते हैं, और लोग खरीदते भी हैं क्योंकि जो राहगीर गर्मी से परेशान या अधिक गर्मी के कारण किसी प्रकार की रास्ते चलते परेशानी न हो इसलिए तारकुन को खरीदन कर खाते है, जिससे व्यक्ति के शरीर में पानी की कमी नहीं होती है और वह अच्छा महसूस करते हैं.
तारकुन इन बीमारियों से देता राहतडायबिटीज के मरीजों के लिए तारकुन का फल फायदेमंद यानी की रामबाण माना जाता है. इस फल में कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स पाया जाता है, जो शरीर में शुगर को कंट्रोल करता है. यहां दी गई जानकारियों पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह लें. इस फल को खाने से पेट ठंडा रहता है. किसी तरह की बीमारी नहीं होती. यही कारण है कि गर्मी के दिनों में जब भी ताड़ का फल बिकता है, तो लोग इसे अवश्य खाते हैं.
कीमत भी कमइस फल की कीमत बहुत ही कम है. यह फल 5 रुपए में आपको बाजार में मिल जाएगा. यह सेहत को गर्मियों में तंदुरुस्त रखने में कारगर साबित होता हैं. गर्मियों में हर चौक चौराहे पर आपको बिकते देखने को मिलेगा.
FIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 07:01 IST