Entertainment
'रामायण'-'महाभारत' पर भारी था 90s का ये शो, परेशान हो गया था डाक विभाग

दूरदर्शन की भारतीय मनोरंजन का सबसे पहला विजुअल और बड़ा माध्यम रहा है. इसने ‘रामायण,’ ‘महाभारत’, ‘रंगोली’, ‘बुनियाद’, ‘हम लोग’ जैसे शो बनाए. 80-90 के दशक में ऐसे शोज का बोलबाला था. तब मनोरंजन का आज की तरह प्राइवेट चैनल्स, मल्टीप्लेक्स और ओटीटी जैसे माध्यम नहीं होते थे. ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ की तो आज भी चर्चा होती है. लेकिन एक शो ऐसा भी रहा, जो 1990 से साल 2001 तक दूरदर्शन पर आया. 10 साल चलने वाले इस शो के 415 एपिसोड आए. इस शो ने बॉलीवुड को एक बेहतरीन एक्ट्रेस और डायरेक्टर भी दी.