Entertainment

सुपरस्टार्स को छोड़ा पीछे, ये एक्ट्रेस बनी पैसा छापने की मशीन

Last Updated:March 28, 2025, 04:08 IST

World’s Highest-Paid TV actor: 61 वर्षीय एक्ट्रेस मारिस्का हार्गिटे ने 2024 में $25 मिलियन कमाए, जिससे वह दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टीवी स्टार बन गईं. उनका शो Law and Order: SVU सबसे लंबा चलने वाला अ…और पढ़ेंबाप-दादा न कमा पाए, मगर ये 1 साल में कमा गई ₹2.48 लाख करोड़

बाप-दादा न कमा पाए, मगर ये 1 साल में कमा गई ₹2.48 लाख करोड़, ये है टीवी की सबसे ज्यादा पैसे छापने वाली एक्ट्रेस

हाइलाइट्स

मारिस्का हार्गिटे बनीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टीवी एक्ट्रेस.2024 में मारिस्का ने $25 मिलियन कमाए.मारिस्का का शो Law and Order: SVU सबसे लंबा चलने वाला प्राइमटाइम ड्रामा है.

टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री में जमीन आसमान का अंतर रहा है. दोनों के बीच लंबी खाई रही है जिसे भरने में सालों लग गए लेकिन अभी भी काफी अंतर हैं. दोनों इंडस्ट्री के कलाकरों की फीस में अंतर होता है तो सबका स्ट्रगल भी अलग होता है. खैर अब चीजें बदल भी रही हैं. तभी तो दुनिया में कुछ टीवी कलाकार ऐसे भी हैं जो फिल्म वालों से ज्यादा कमा रहे हैं. अगर आपको अंदाजा है दुनिया का सबसे महंगा टीवी सेलेब्रिटी कौन है. तो चलिए बताते हैं.

गेम ऑफ थ्रोन्स और लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर जैसे शो बनने के बाद टीवी शोज का दायरा बढ़ा है. जिनकी रेटिंग्स बहुत बढ़िया रही. इन शोज ने दुनियाभर में जमकर कमाई की तो इनके स्टार्स ने भी भारी भरकम फीस वसूल की. ठीक ऐसे ही दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टीवी एक्टर को जन्म दिया है, जो 61 साल की एक एक्ट्रेस हैं जिनके पास सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड है.

World’s Highest-Paid TV actor


(Photo by Scott Roth/Invision/AP, File)

‘फोर्ब्स’ ने पिछले महीने 2024 के दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की लिस्ट रिलीज की थी. जिसमें नंबर 11 पर दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टीवी स्टार का जिक्र था. ये कोई और नहीं बल्कि 61 साल की मारिस्का हार्गिटे हैं. उनका सबसे लंबा शो Law and Order: Special Victims Unit है जिसे वह 26 साल से काम कर रहे हैं. मारिस्का के शो के नाम ही ये रिकॉर्ड दर्ज है कि वह सबसे लंबे समय तक चलने वाला अमेरिकी प्राइमटाइम ड्रामा है.

सबसे ज्यादा कमाने वाली टीवी एक्ट्रेस


Actresses Debra Messing, left, and Mariska Hargitay (Photo by Brent N. Clarke/Invision/AP)

फोर्ब्स की रिपोर्ट में बताया गया कि मारिस्का हार्गिटे ने 2024 में $25 मिलियन नेट यानी 2.48 लाख करोड़ रुपये (और $25 मिलियन ग्रॉस) कमाए, जो किसी भी टीवी स्टार के लिए सबसे ज्यादा है. इसी के साथ वह हाइएस्ट पेड टीवी एक्टर बन जाती हैं.

मारिस्का का नंबर 11फोर्ब्स की सबसे अमीर स्टार्स की लिस्ट में बेशक मारिस्का का नंबर 11 हो लेकिन ये बड़ी उपलब्धि है क्योंकि उन्होंने बड़े बड़े नामों को पीछे छोड़ा है जैसे जेसन स्टैथम ($24 मिलियन), मार्क वाह्लबर्ग और मैट डेमन (दोनों $23 मिलियन), और जेक गिलेनहाल ($22 मिलियन), जो सब मारिस्का के नीचे हैं.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj