Entertainment

‘हीरामंडी’ की शूटिंग के दौरान डिप्रेशन में थीं ये एक्ट्रेस, 1 सीन के लिए लगा दी थी पूरी जान, खुद किया खुलासा

नई दिल्ली. बॉलीवुड के टैलेंटेड डायरेक्टर ‘संजय लीला भंसाली’ (sanjay leela bhansali) की सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ (heeramandi: the diamond bazaar) रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में छाई हुई है. सारीज में एक्ट्रेस ‘मनीषा कोइराला ने अपने किरदार में जान फूंक दी है. मल्लिका जान के किरदार के लिए उन्होंने 12-12 घंटों तक शूटिंग करनी पड़ी थी.

संजय लीला भंसाली की इस सीरीज को रिलीज हुए कई दिन बीत चुके हैं. इस पीरियड ड्रामा सीरीज में कई ने अपनी एक्टिंग का तड़का लगाया है. हर दिन ये एक्ट्रेस इस सीरीज से जुड़े अपने अनुभवों को अलग-अलग मंच पर साझा कर रही हैं. अब इसी लिस्ट में मल्लिका जान का किरदार निभाने वाली मनीषा कोइराला का नाम भी जुड़ गया है. हाल ही में उन्होंने एक टीवी चैनल से बात करते हुए चौंकाने वाले कई खुलासे किए हैं.

58 साल का फ्लॉप एक्टर, खुद से आधी उम्र की लड़की से रचाई शादी, महज ‘नाश्‍ते की प्‍लेट’ के कारण छोड़ी थी फिल्‍म!

मनीषा कोइराला ने खोला बड़ा राज53 साल की टैलेंटेड एक्ट्रेस मनीषा ने कैंसर से जंग जीतकर सभी को हैरान कर दिया था. इस बीमारी का एक्ट्रेस की लाइफ पर काफी गहरा असर पड़ा है. एक्ट्रेस एनडीटीवी से बातचीत में बताया है कि, ‘कैंसर जैसी बीमारी से लड़ते हुए मुझे अहसास हुआ कि शरीर और दिमाग कैसे एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. वे भरोसेमंद हैं. अब भी कभी-कभी मैं डिप्रेशन में काम करती हूं. सच कहूं तो हीरामंडी की शूटिंग के दौरान भी मुझे इतना परेशान कर दिया, मेरा मूड बदल गया… और मैं बस यही कह रही था कि ‘इस चरण से उबरने के बाद, अपनी हेल्थ पर और ज्यादा ध्यान देना होगा.’

manisha koirala, bollywood celebs guess who, bollywood actresses childhood photo, Heeramandi, manisha koirala childhood pics, manisha koirala unseen photo, manisha koirala rare photo, manisha koirala baby photo, young manisha koirala, manisha koirala college pictures, manisha koirala family, manisha koirala photo with family, manisha koirala father, manisha koirala grandfather, manisha koirala career, manisha koirala movies, manisha koirala facts, manisha koirala life facts, manisha koirala cancer, manisha koirala husband, manisha koirala best movies, manisha koirala releationship, manisha koirala love affair, मनीषा कोइराला के बचपन की फोटो, मनीषा कोइराला की अनदेखी फोटो, manisha koirala nana patekar, manisha koirala love Story, manisha koirala why not have kids, manisha koirala
मनीषा कोइराला ने शेयर किया हीरामंडी’ से जुड़ा अपना एक्सपीरियंस.

रेखा को ऑफर हुआ मल्लिकाजान का किरदारअपनी बात रखते हुए मनीषा ने आगे बताया कि उन्हें यकीन नहीं था कि वह शूटिंग के दौरान कैसे काम कर पाएंगी. लेकिन भंसाली ने इस बात को बहुत अच्छे से समझा. फिल्मीज्ञान को दिए अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनसे पहले रेखा को 18 साल पहले मल्लिका जान की भूमिका के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन अब मनीषा को इस रोल में देखकर उन्होंने एक्ट्रेस की काफी तारीफ की. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि रेखा उनके इस किरदार को देखकर काफी खुश हुई थीं.

बता दें कि इस सीरीज में मल्लिकाजान की शारीरिक चाल-ढाल तौर-तरीकों को ठीक से समझने के लिए मनीषा ने अपनी जी जान लगा दी है. खासतौर पर मेहंदी वाले एक सीन के लिए तो मनीषा एक ही जगह 7 घंटे तक बैठी रही थी. उन्हें इस सीरीज के लिए 12 घंटे तक शूटिंग करनी पड़ी थी.

Tags: Bollywood news, Manisha Koirala

FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 16:46 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj