जेएनवीयू के यूजी व पीजी कोर्स के एग्जाम फॉर्म भरने की प्रक्रिया 2 जनवरी से होगी शुरू, जानें कब है अंतिम तिथि?

जोधपुर:- जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (जेएनवीयू) में शिक्षा सत्र 2024-25 के तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के अनुसार स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के प्राइवेट विद्यार्थियों के एग्जाम फॉर्म भरने की प्रक्रिया 2 जनवरी से शुरू होगी. छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.jnvu.edu.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.
8 जनवरी तक भर सकते हैं ऑनलाइन फॉर्मविद्यार्थी बिना विलंब शुल्क के 8 जनवरी तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. इसके बाद फॉर्म की हार्डकॉपी 10 जनवरी तक संबंधित कॉलेज, संकाय, या संग्रहण केंद्र में दस्तावेजों सहित जमा करवानी होगी. आपको बता दें कि विलंब शुल्क सहित एग्जाम फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 11 जनवरी निर्धारित की गई है. वहीं ऐसे फॉर्म की हार्डकॉपी 13 जनवरी तक जमा करवानी होगी.
एबीसी आईडी के बिना फॉर्म मान्य नहींफॉर्म भरते समय विद्यार्थियों को ध्यान देना है, एबीसी आईडी के बिना फॉर्म मान्य नहीं होंगे. यह आईडी बनवाने और फॉर्म भरने की प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी, विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई है.
इस वेबसाइट पर भर सकते हैं अपना फॉर्मविश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.jnvu.edu.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. वहीं सभी विद्यार्थियों को सलाह दी गई है कि वे फॉर्म भरने की प्रक्रिया को समय सीमा के भीतर पूरा करें और संबंधित दस्तावेज समय पर जमा करवाएं. अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आप देख सकते हैं.
Tags: Jodhpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 16:22 IST