Rajasthan
कुत्ते की तरह वफादार यह पक्षी, मालिक ने बचाई जान..अब कभी नहीं छोड़ता साथ

सीकर जिले के अंतिम छोर पर स्थित पचार गांव में यह अनोखा पक्षी प्रेमी है. इस दुकानदार का नाम कल्याण मल राजोरिया है. वह गांव में ही मुख्य बस स्टैंड पर राजोरिया जनरल स्टोर दुकान चलाकर अपना जीवन यापन करता है.