एयरपोर्ट को भी टक्कर देगा ये बस स्टैंड, नीचे से गाड़ी पकड़ेंगे यात्री, ऊपर बनेगा पूरा का पूरा शॉपिंग मॉल

जोधपुर रोडवेज प्रबंधन ने ऐसे बस टर्मिनल का डिजाइन बनाया है, जो एयरपोर्ट को भी मात देगा. इस टर्मिनल को बनाने की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. इस बस स्टैंड पर कई कमर्शियल दुकानें खोली जायेंगी. इससे जहां प्रबंधन को फायदा होगा, वहीं यात्रियों को भी कई सुविधायें मिलेंगी. इन फैसिलिटीज के आधार पर कहा जा रहा है कि ये बस स्टैंड एयरपोर्ट को भी मात देगा.
जोधपुर रोडवेज बस टर्मिनल का जल्द ही कायाकल्प होने वाला है. इस आधुनिक बिल्डिंग के निचले हिस्से में यात्री बस पकड़ सकेंगे. जबकि दूसरे फ्लोर पर कई दुकानें खोली जाएंगी. इसके सेकंड फ्लोर पर सुपर मार्केट बनाया जाएगा. इसे लेकर रोडवेज अथॉरिटी ने टेंडर निकाल दिया है. दो अगस्त को प्राप्त निविदाएं खोली जाएंगी. ये बस स्टैंड कई मामलों में अनोखा और राजस्थान का इकलौता बस टर्मिनल होगा.
अभी ऐसे हैं हालातइस समय जोधपुर रोडवेज बस टर्मिनल के प्लेटफॉर्म पर इक्कीस बसें लग रही हैं. इतनी बसों के एक साथ लगने की वजह से यात्रियों को ज्यादा इन्तजार नहीं करना पड़ता. साथ ही इसकी पहली मंजिल पर यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं दी गई हैं. इसमें रोडवेज का ऑफिस, महिलाओं और पुरुषों के लिए स्लीपिंग रुम, कैफे, केयर टेकर रुम, टॉयलेट्स और पीने के पानी की सुविधा शामिल है.
दूसरे फ्लोर का ऐसा है प्लानजल्द ही इस बिल्डिंग पर सेकंड फ्लोर का निर्माण किया जाएगा. इसे एक तरह से सुपरमार्केट की तरह बनाया जाएगा. इसमें बीस दुकानें संचालित की जायेंगी. इसमें रेस्त्रां और प्ले जोन भी बनाया जाएगा. थर्ड फ्लोर के लिए भी प्लान बनाया गया है, जिसमें 34 डबल बेडरूम का एक होटल, बैंक्विट हॉल, रेस्त्रां, क्लब आदि बनाया जाएगा. यानी यात्री जिनकी बस देर से आने वाली है, उन्हें कोई भी परेशानी नहीं होगी.
Tags: Bus Operator, Bus Services, Jodhpur News, Khabre jara hatke, Trending news
FIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 12:26 IST