Rajasthan
This ChatBot helps in ‘cheating’, increased concern among teachers | ChatGPT: ‘चीटिंग’ करने में मदद करता है यह ChatBot , शिक्षकों में बढ़ी चिंता
जयपुरPublished: Jan 28, 2023 04:32:30 pm
आप सवाल टाइप कीजिए या कमांड दीजिए और चैटजीपीटी बाकायदा पूरा जवाब तैयार कर देगा। निबंध से लेकर एकेडमिक शोधपत्र लिखने तक में चैटजीपीटी का इस्तेमाल किया जा सकता है बल्कि विषय और संकेत दिए जाने पर यह कविता तक लिख सकता है।
एक ऐसे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial intelligence) वाले सॉफ्टवेयर से शिक्षकों की चिंता बढ़ रही है जो किसी प्रोफेशनल की तरह बच्चों की होमवर्क में मदद कर सकता है। संकेत दिए जाने पर न केवल लेख, निबंध बल्कि कविता भी लिख सकता है। इंटरनेट ब्राउजर के जरिए कोई भी चैटजीपीटी में जा सकता है। आप सवाल टाइप कीजिए या कमांड दीजिए और चैटजीपीटी जवाब देगा। शोधपत्र लिखने तक में चैटजीपीटी का इस्तेमाल किया जा सकता है।