भारत में सबसे गर्म रहा ये शहर, बाहर निकलते ही जल रही चमड़ी, तोड़ डालेगा सारे रिकॉर्ड!
भारत में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. अभी मई का दूसरा हफ्ता शुरू ही हुआ है. देश के ज्यादातर राज्यों में तापमान चालीस के पार जा चुका है. पूरे देश में अगर सबसे गर्म शहर की बात करें, तो ये रिकॉर्ड अभी राजस्थान के नाम है. यहां का एक जिला आग की भट्टी बन चुका है. जैसे ही लोग घर से बाहर जा रहे हैं, चमड़ी जलने लगती है. पूरे देश में यही जिला है, जो अभी तक सबसे गर्म है.
हम बात कर रहे हैं सुपरहॉट बाड़मेर की. जी हां, इस जिले ने गर्मी के अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. मंगलवार को यहां का टेम्परेचर 45 डिग्री पार कर गया. अभी तक पूरे भारत में इस साल इतनी ज्यादा गर्मी कहीं नहीं पड़ी थी. इस रिकॉर्ड के अभी टूटने के आसार बने हुए हैं. यानी आने वाले दिनों में यहां का पारा और बढ़ सकता है. मौसम विभाग ने देश के सबसे ज्यादा गर्म रहे जिलों की लिस्ट बनाई जिसमें सबसे टॉप पर बाड़मेर को रखा गया है.
ऐसी है लिस्टमौसम विज्ञान केंद्र ने राजस्थान के सबसे गर्म जिलों की लिस्ट जारी की. इसमें बाड़मेर का तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके बाद जैसलमेर है, जहां का तापमान 44.5 था. गंगानगर के बाद जयपुर का नंबर आया तो उसके बाद फलोदी, बीकानेर, कोटा और जोधपुर को लिस्ट में जगह दी गई. आपको बता दें कि पूरे भारत में बाड़मेर के बाद सबसे गर्म जगह मध्यप्रदेश के दमोह के नाम रहा. यहां का तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस था.
आज 07 मई, राज्य के कुछ भागों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस वृद्धि दर्ज की गई है। मुख्य अधिकतम तापमान निम्न है:बाड़मेर : 45.2 डिग्री. सेलजैसलमेर : 44.5गंगानगर : 44.2जयपुर : 44.1फलोदी : 44.0बीकानेर: 43.6कोटा : 43.3जोधपुर: 42.7 pic.twitter.com/C8cX6aHdJA
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 7, 2024
Tags: Ajab Gajab, Bad weather, Heatwave, Rajasthan news, Shocking news
FIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 17:07 IST