ये मौलवी नहीं कठमुल्ला है… रोजा विवाद पर भड़के मोहम्मद शमी के भाई, इस्लाम के ठेकेदारों को सुनाई खरी-खरी

Last Updated:March 06, 2025, 16:10 IST
Mohammed Shami को एनर्जी ड्रिंक पीने और रमजान के महीने में रोजा न रखने के बाद मौलाना ने कड़ी आपत्ति जताई थी. विवाद बढ़ने के बाद शमी के छोटे भाई मोहम्मद जैद ने करारा जवाब दिया है.
रमजान पर एनर्जी ड्रिंक पीने के बाद मोहम्मद शमी पर विवाद हो रहा है.
हाइलाइट्स
मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद जैद बुरी तरह भड़केजैद ने मौलान को इस्लाम का कम जानकार बतायाचैंपियंस ट्रॉफी से शमी की एनर्जी ड्रिंक पीते फोटो वायरल
नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम की जान और आईसीसी टूर्नामेंट में देश के सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद शमी इस्लाम धर्म के तथाकथित ठेकेदारों के निशाने पर आ चुके हैं. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने क्रिकेटर शमी को रमजान के दौरान ‘रोजा’ न रखने के लिए “अपराधी” कहा था. अब इस मुद्दे पर शमी के छोटे मोहम्मद जैद ने मौलादा को करारा जवाब दिया है.
शमी के भाई बोले- सफर में रोजे की छूटमोहम्मद जैद ने न्यूज 18 इंडिया से खास बातचीत में कहा, ‘ये बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. सबको पता है शमी भाई सफर में है और सफर में रोजे की छूट होती है. मौलाना क्या शमी भाई को डिमोटिवेट करना चाहते हैं. ऐसे फर्जी मौलाना टीआरपी के लिए ऐसे काम करते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ अगर शमी भाई से कुछ गलती हो तो भी हमें ट्रोल किया जाता है. पाकिस्तान का हिमायती बता दिया जाता है.
Mohammed Shami के भाई का मौलाना को खरा जवाब!#BreakingNews #MohammedShami pic.twitter.com/eWvE4hQ3MW
— India (@India) March 6, 2025