World
दीवारों पर सब्जी, धान और गेहूं की खेती कर रहा ये देश, 60 फीसदी रेगिस्तान, फिर भी कर रहा कमाल

02
भारत में फिलहाल काफी मात्रा में कृषि भूमि उपलब्ध है. लेकिन, कई देश ऐसे हैं, जहां फैलते हुए रेगिस्तान या बढ़ते हुए शहरीकरण के कारण कृषि भूमि की काफी कमी है. इजराइल भी ऐसा ही देश है. इजराइल का 60 फीसदी हिस्सा रेगिस्तान है. लिहाजा, इस यहूदी बहुल देश में खेती योग्य जमीन की काफी कमी है. लिहाजा, इजराइल के लोगों ने वर्टिकल फार्मिंग का रुख किया. माना जाता है कि इजराइल के किसानों ने ही वर्टिकल फार्मिंग को डेवलप किया और सबसे पहले अपनाया. बता दें कि इजराइल की आधी से ज्यादा आबादी शहरों में रहती है. (Image: Facebook/OFC)