Rajasthan
कार के आगे चलते दिखा ये खतरनाक जानवर, कार चालक के उड़े होश, फिर हुआ कुछ ऐसा

अगर आप सड़क पर चल रहे हैं और अचानक एक मगरमच्छ सड़क पर चलते दिखाई दें, तो घबराना लाजिमी है. जिले के खाखरवाड़ा में नदी के पास सड़क पर एक मगरमच्छ दिखाई देने से हडकम्प मच गया. एक कार आगे मगरमच्छ चलते देख कार सवार ने वीडियो बना लिया.