राहु-केतु का गोचर: कुंभ और सिंह राशि पर प्रभाव.

Last Updated:May 18, 2025, 16:48 IST
Rahu-Ketu Transit in Aquarius and Leo:18 साल बाद राहु और केतु का यह गोचर कुंभ एवं सिंह राशि में हुआ है. इस गोचर का प्रभाव कई राशियों पर पड़ने वाला है. खासकर मेष, वृषभ, मीन, मिथुन और मकर राशि के जातकों पर विशेष…और पढ़ेंX
राहु कुंभ राशि में और केतु सिंह राशि में गोचर किया है.
हाइलाइट्स
राहु-केतु का गोचर 18 साल बाद हुआ.मेष, वृषभ, मीन, मिथुन, मकर पर विशेष प्रभाव.राहु-केतु अगले डेढ़ साल कुंभ और सिंह में रहेंगे.
जयपुर. नौ ग्रहों में सबसे उग्र माने जाने वाले राहु और केतु का गोचर आज हो गया है. राहु और केतु का यह गोचर कुंभ व सिंह राशि में 18 साल बाद हुआ है. राहु कुंभ राशि में और केतु सिंह राशि में गोचर किया है. कुंभ व सिंह राशि के इस गोचर से अनेकों राशियों पर भी प्रभाव पड़ेगा. पंडित दीपक शर्मा ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र में राहु और केतु को मायावी ग्रह की श्रेणी में रखा गया है. लेकिन, राहु को ज्योतिषविद् बेहद शक्तिशाली ग्रह मानते हैं. जबकि केतु को आध्यात्मिक वैराग्य, मुक्ति और ज्ञान का ग्रह माना गया है.
राहु-केतु का यह गोचर दोनों का समसप्तक योग बना है. ऐसे गोचर से कई राशियों की किस्मत चमक सकती है. पंडित दीपक शर्मा के मुताबिक ज्योतिष शास्त्र के ये दोनों छाया ग्रह इन राशियों कुंभ और सिंह में अगले डेढ़ साल तक रहेंगे. इसका सभी 12 राशियों पर व्यापक और गहरा असर होगा.
इन राशियों पर गोचर का पड़ेगा प्रभाव
मेष राशि: पंडित दीपक शर्मा ने बताया कि राहु के राशि परिवर्तन से मेष राशि वाले जातकों को भूमि, वाहन और मकान खरीदारी से सुखों की प्राप्ति होगी. साहस, पराक्रम और धन-लाभ में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में उन्नति के योग, विस्तार और मान-सम्मान में वृद्धि होगी.
वृषभ राशि: इस राशि वाले जातकों के लिए सहकर्मियों का रूखा स्वभाव परेशानियां पैदा कर सकता है. जॉब में परिवर्तन करने का विचार भी बना सकते हैं, आर्थिक पक्ष पर ध्यान दें और शिवलिंग पर जलाभिषेक करें.
मिथुन राशि: इस राशि वाले जातकों के भाग्य में कुछ उतार तो कुछ चढ़ाव दिखेंगे. कभी आपको भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा तो कभी बनते-बनते कामों में कई तरह की रुकावटें आने लगेंगी.
मकर राशि: इस राशि वाले जातकों को धन और कुटुंब का कारक माना जाता है. पैतृक कारोबार करने वालों को कड़ी मेहनत के बाद ही मुनाफा होगा. सेहत को लेकर भी सावधानी आपको बरतनी चाहिए और वाणी को नियंत्रण में रखें. जरूरतमंदों को जरूरत की चीजें दान करें.
मीन राशि: राहु का गोचर आपके द्वादश भाव में होगा. कुछ लोगों को न चाहते हुए भी नौकरी छोड़नी पड़ सकती है. विदेशों में या विदेशी कंपनियों में काम करने वाले लोगों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. गलत संगति से आपको बचकर रहना चाहिए, नहीं तो इस अवधि में मानहानि होने की भी आशंका है. वहीं शिव चालीसा का पाठ करने से लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें: 18 साल बाद इन दो ग्रहों का कुंभ और सिंह राशि में हुआ गोचर, इन 5 राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव
Location :
Jaipur,Rajasthan
homeastro
18 साल बाद इन दो राशियों में राहु-केतु का गोचर, इन राशियाें पर दिखेगा असर
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.