Rajasthan
JET परीक्षा में इस दिव्यांग छात्रा ने किया कमाल, सफलता की बताई दर्दभरी कहानी
लालसोट उपखंड क्षेत्र के डिडवाना गांव की रुण्डा वाली ढाणी निवासी छात्रा अन्नू शर्मा JET ऑल राजस्थान में 43वीं रैंक (कैटेगरी) हासिल की है. नियमित छात्रा अन्नू शर्मा ने पहले ही बैच में जेट यूजी एंटरेंस एग्जाम में पूरे राजस्थान में 43वीं रैंक हासिल की है.