Jaipur Cyber Crime News Sog Fake Website – शिक्षा विभाग की फर्जी वेबसाइट बना हजारों युवाओं को ठगा, यू ट्यूब से सीखा तरीका, ऐसे की वारदात

एसओजी की कार्रवाई : पीटीईटी प्री बीएसटीसी परीक्षा का मामला, फर्जी बेवसाइट तैयार कर अभ्यर्थियों को टेस्ट सीरिज बेचने वाला जालसाज गिरफ्तार

मुकेश शर्मा / जयपुर। एसओजी ने बीकानेर प्रारम्भिक शिक्षा एवं पंचायती राज (प्रा.शि.) विभाग की ओर से आयोजित प्री.डी.एल.डी. परीक्षा 2020 से संबंधित फर्जी वेबसाइट बनाकर अभ्यर्थियों को टेस्ट सीरीज बेचने वाले जालसाज को गिरफ्तार किया है।
एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि प्रारम्भिक शिक्षा संकुल जयपुर के डीईओ महेश कुमार ने 18 अगस्त 2020 को साइबर क्राइम थाने में इस संबंध में मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में बताया था कि हमारी अधिकृत वेबसाइट के स्थान पर फर्जी वेबसाइट रजिस्टर्ड कर ली गई। फर्जी वेबसाइट के टाइटल में वेलकम टू राजस्थान बीएसटीसी 2020 प्रदर्शित है। जबकि उक्त वेबसाइट का नोडल एजेंसी से कोई संबंध नहीं है।
डोमेन रजिस्टरकर्ता द्वारा ऑफिशियल शब्द का भी इस्तेमाल किया गया है। जालसाज टेस्ट सीरीज के नाम पर मोटी रकम वसूलकर धोखाधड़ी कर रहा है। अनुसंधान के बाद मामले में निरीक्षक उम्मेद सिंह सोलंकी के नेतृत्व में टीम ने सोमवार को टोंक के पीपलू के इनायतगंज निवासी जालसाज नरेश कुमार मीणा को गिरफ्तार किया है।
असली वेबसाइट को कॉपी कर फर्जी बनाई
एसओजी की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि प्री.डी.एल.डी. परीक्षा वर्ष 2020-2021 आयोजित करने वाले प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की असली वेबसाइट को कॉपी कर फर्जी वेबसाइट बना ली। फर्जी वेबसाइट के जरिए अभ्यर्थियों को स्वयं द्वारा बनाई गई टेस्ट सीरीज ( जिसमें करीब 600 प्रश्न थे) बेचकर धनराशि वसूलने लगा।
अभ्यर्थियों पर टेस्ट सीरीज खरीदने का दबाव बनाया
आरोपी नरेश कुमार मीणा ने पूछताछ में यह भी बताया कि उसने अभ्यर्थियों को कूटरचित वेबसाइट के माध्यम से टेस्ट सीरीज खरीदने के लिए डराया। दबाव बनाया कि जो अभ्यर्थी टेस्ट सीरीज खरीदेगा, वही बीएसटीसी की आयोजित परीक्षा में शामिल हो सकेगा। इस प्रकार प्रदेश के हजारों अभ्यर्थियों को टेस्ट सीरीज खरीदने के लिए मजबूर किया।
पीटीईटी परीक्षा में भी बेची टेस्ट सीरीज
एसओजी ने बताया कि पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी ने मार्च-अपे्रल 2019 में भी पीटीईटी परीक्षा की रजिस्टर्ड वेबसाइट की कॉपी कर फर्जी वेबसाइट बना ली और फिर अभ्यर्थियों को टेस्ट सीरीज खरीदने के लिए मजबूर कर ठगी की। इस संबंध में डूंगर महाविद्यालय बीकानेर के प्राचार्य ने स्थानीय पुलिस अधीक्षक और बीकानेर स्थित पुलिस थाना व्यास कॉलोनी को शिकायत भी दी थी।
यू ट्यूब से सीखा जालसाजी करना
उपमहानिरीक्षक शरत कविराज ने बताया कि आरोपी नरेश किसी भी प्रकार का कम्प्यूटर डिप्लोमा या डिग्री धारक नहीं है। यू ट्यूब से जालसाजी करना सीखा है।