Health
गर्मी में अमृत समान, तो बवासीर-पाचन के लिए रामबाण है ये ड्रिंक; कई रोगों में लाभकारी
05
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बलिया की 07 साल अनुभवी (MD और पीएचडी इन मेडिसिन) चिकित्साधिकारी डॉ. प्रियंका सिंह ने लोकल 18 से बताया कि छाछ गर्मी के लिए अमृत समान है. यह बवासीर, पाचन तंत्र, कफ दोष, वात पित्त दोष, मूत्र रोग, एनीमिया उल्टी-दस्त, कमजोरी, पेशाब में जलन, भूख न लगना, पानी की परिपूर्ति, मोटापा और चर्म रोग जैसी तमाम बीमारियों में बेहद फायदेमंद है.