Rajasthan
hailstorm in Hadoti 70000 hectares of crop destroyed 40 sheep died | Rajasthan Weather Update : हाड़ौती में ओलावृष्टि से हाहाकार, 70 हजार हैक्टेयर फसल में बर्बाद, 40 भेड़ों की हुई मौत
जयपुरPublished: Jan 30, 2023 08:24:50 pm
western disturbance in Rajasthan from afganistan Weather Update : राजस्थान में बना पश्चिमी विक्षोभ व प्रेरित परिसंचरण तंत्र सोमवार को अधिकांश जिलों से निकल गया। ऐसे में कोटा, बारां, धौलपुर, करौली सहित कुछ अन्य जिलों को छोड़कर शेष सभी स्थानों पर मौसम साफ हो गया। बारिश थमी रही लेकिन बादल छाए रहे। इसके साथ ही उत्तरी हवा के कारण ठिठुरन बढ़ गई।
Weather Update:
western disturbance in Rajasthan from afganistan weather update : राजस्थान में बना पश्चिमी विक्षोभ व प्रेरित परिसंचरण तंत्र सोमवार को अधिकांश जिलों से निकल गया। ऐसे में कोटा, बारां, धौलपुर, करौली सहित कुछ अन्य जिलों को छोड़कर शेष सभी स्थानों पर मौसम साफ हो गया। बारिश थमी रही लेकिन बादल छाए रहे। इसके साथ ही उत्तरी हवा के कारण ठिठुरन बढ़ गई।