Tech

Google Maps का ये फीचर बचाएगा पेट्रोल का पैसा, हर महीने होगी बचत, जान लें इस्तेमाल करने का तरीका – This is how you can save fuel using Google Maps In India Check Steps

नई दिल्ली. Google Maps नेविगेशन के लिए पूरी दुनिया में लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है. गूगल समय-समय पर मैप्स में नए-नए फीचर पेश करता रहता है. पिछले साल सितंबर में गूगल ने एक ‘फ्यूल सेविंग फीचर’ पेश किया था. लेकिन, अब तक ये फीचर US, कनाडा और यूरोप में ही मौजूद था. हालांकि, अब इस फीचर को भारत में उपलब्ध करा दिया गया है.

ये फीचर आपके व्हीकल के इंजन के आधार पर अलग-अलग रूट के लिए फ्यूल या एनर्जी एफिशिएंसी का अनुमान बताता है. इस फीचर को ऑन करने से ये फीचर सही रास्ता बताने के लिए फ्यूल या एनर्जी एफिशिएंसी के साथ ही रियल-टाइम ट्रैफिक और रोड कंडीशन जैसे फैक्टर्स को भी कंसीडर करता है. यानी सबसे तेज रूट बताने के साथ ही ऐप सबसे फ्यूल या एनर्जी एफिशिएंट ऑप्शन को भी पहचानता है.

कैसे ऑन करें ये फीचर?

पहले अपने फोन में गूगल मैप्स ऐप को ओपन करें.

इसके बाद प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें.

फिर सेटिंग्स में जाएं और फिर नेविगेशन पर टैप करें और स्क्रोल कर Route options पर जाएं.

इसके बाद इको-फ्रेंडली रूट को ऑन करने के लिए Prefer fuel-efficient routes पर टैप करें.

इसके बाद अपने इंजन का टाइप सेलेक्ट करें.

ये भी पढ़ें: इधर QR कोड स्कैन…उधर अकाउंट खाली, जानें क्या होता है Quishing अटैक? इससे कैसे बचा जा सकता है?

ऐसे करें फीचर का इस्तेमाल:

सबसे पहले गूगल मैप्स ऐप ओपन करें.

इसके बाद अपना डेस्टिनेशन सर्च करें.

इसके बाद बॉटम लेफ्ट से डायरेक्शन्स पर टैप करें.

फिर बॉटम बार से स्वाइप कर चेंज इंजन टाइप में टैप करें फिर अपना इंजन टाइप सेलेक्ट करें.इसके बाद Done पर टैप करें.

अगर आप इंटरनल कंबशन इंजन वाली व्हीकल ड्राइव करते हैं तो पेट्रोल या डीजल इंजन सेलेक्ट करें.

अगर आप हाइब्रिड या प्लग-इन हाइब्रिड ड्राइव करते हैं तो Hybrid सेलेक्ट करें.

अगर आप EV या प्लग-इन हाइब्रिड ड्राइव करते हैं तो Electric सेलेक्ट करें.

गूगल के मुताबिक अगर आप इंजन टाइप सेलेक्ट नहीं करेंगे तो इंजन टाइप डिफॉल्ट तौर पर पेट्रोल में रहेगा.

इस फीचर को बंद करने से क्या होगा?इस फीचर को बंद करने से मैप केवल फास्टेस्ट रूट पर ही फोकस करेगा. मैप एनर्जी फिफिशिएंट या फ्यूल एफिशिएंट रूट का सुझाव नहीं देगा.

Tags: Google apps, Tech news, Tech news hindi, Tech Tricks

FIRST PUBLISHED : December 14, 2023, 11:59 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj