‘ये फिल्म कमाल नहीं करेगी…’ देवानंद की फिल्म को देख जब एक्टर्स-डायरेक्टर्स ने बनाए मुंह, रिलीज हुई तो रचा इतिहास
01
देवानंद को बॉलीवुड का एवरग्रीन हीरो कहा जाता है. उनके निधन के कई साल बाद भी आज भी युवा उनके स्टाइल को कॉपी करने की कोशिश करते हैं. देवानंद के कैसे एक्टर थे, जिन्होंने बॉलीवुड में न सिर्फ अपना स्टाइल बनाया बल्कि धड़ाधड़ सुपरहिट फिल्म देकर बॉलीवुड में अपना एक अलग मुकाम भी हासिल किया. देवानंद वे जुड़े आपने कई किस्से सुने होंगे, लेकिन क्या उस फिल्म के किस्से को जानते हैं, जिसको रिलीज से पहले यानी प्रीमियर पर, जिस एक्टर और डायरेक्टर ने देखा तो कहा, ‘ये फिल्म कुछ खास नहीं, पर्दे पर कमाल नहीं करेगी.’, लेकिन रिलीज हुई तो फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बल्कि फेयरअवार्ड में भी खास नाम बना लिया था. वहीं, फिल्म ऑस्कर की ऑफिशल एंट्री भी बन गई थी. देवानंद की आखिर वो कौन सी फिल्म थी, जिसने एक के बाद एक कई रिकॉर्ड तोड़ डालें. चलिए बताते हैं आपको…फोटो साभार- वीडियो ग्रैब