Rajasthan
राजस्थान में इस फूल की बनती है सब्जी, स्वाद में खट्टी-मीठी और स्वादिष्ट

Red Bate flower vegetable: रेगिस्तान में कई तरह के देसी फल-फूल सीजन के अनुसार उगते रहते हैं. आमतौर पर आपने फलों की सब्जी खाई होगी, लेकिन क्या कभी आपने फूल की सब्जी खाई है. अगर नहीं खाई है, तो आज लोकल18 आपको बताने वाला है कि रेगिस्तान में लोग अंकुरित फूल की भी सब्जी बनाकर खाते हैं. हम बात कर रहे है अंकुरित फूल लाल बाटे की.