Udaipur News : मेवाड़ के विशिष्ट शख्सियतों के जीवन पर आधारित पुस्तक का किया विमोचन, इन्हें किया सम्मानित
रिपोर्ट: निशा राठौड़
उदयपुर. पूर्व राजघराने के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने मेवाड़ की विशिष्ट प्रतिभाओ के जीवन संघर्षो पर आधारित पुस्तक शख़्सियतें दी प्राइड ऑफ मेवाड़ पुस्तक का विमोचन किया. इस दौरान उन्होंने पुस्तक के लेखक और प्रकाशक रवि मल्हौत्रा समेत सभी 15 शख़्सियतों को बधाई देते हुई कहा कि इन प्रतिभाओ ने विभिन्न क्षेत्रों में लगातार मेहनत करते हुए देश दुनिया मे मेवाड़ का नाम रोशन किया है. इस पुस्तक के जरिये संक्षिप्त रूप में आमजन ओर खासकर युवा पीढ़ी इन शख़्सियतों से सफलता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरणा ले पाएगी.
इन शख़्सियतों को दिया प्राइड ऑफ मेवाड़ सम्मान
पुस्तक की जानकारी देते हुए रवि मल्हौत्रा ने बताया कि पुस्तक में मेवाड़ की विशिष्ट प्रतिभाओं के संघर्ष से सफलता के जीवन परिचय को संकलित किया गया है. पुस्तक में पैडमैन ब्रदर्स अब्दुल कादिर-अब्दुल अलीम, बहुआयामी कलाकार अरवा तुर्रा, स्कूबा डाइवर अनूप जांबानी, अंतरराष्ट्रीय मनोविश्लेषक डॉ. अंजू गिरी, प्रोफेसर म्यूजिक इंस्ट्रूमेंटल सितार डॉ. नूतन कविटकर, राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित शिक्षक दुर्गाराम मुवाल, पीएफसी की डायरेक्टर मीनाक्षी भेरवानी, भजन गायिका सोनू सिसोदिया, योग गुरु व नैचुरोपेथिस्ट प्रीति डेम्बला, अंतरराष्ट्रीय क्रिस्टल आर्टिस्ट वकार हुसैन, सिंगर लता सोनी, समाजसेवी राजेश भटनागर, बिंग मानव के मुकेश माधवानी ओर सीए निशांत शर्मा के जीवन परिचय को दर्शाया गया है.
विभूतियां ग्लोबल इनपिरेशनल अवार्ड से हुई सम्मानित
समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले ओर अपने कार्यो से सभी को प्रेरित करने वाले अंतरराष्ट्रीय मॉडर्न आर्टिस्ट एम.ए. हुसैन, प्रभात सैलून की क्रिएटिव डायरेक्टर श्वेताशा पालीवाल, युवा फ़िल्म प्रोड्यूसर अभिषेक जोशी, डायनामिक ग्रुप ओर सिक्युरिटी सर्विस की एमडी मंजीत कौर बंसल, राकेश अग्रवाल, नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट रोड साइकलिंग गौरांग सिंह गौड़, एडवोकेट प्रियंका पाल सिंह को ग्लोबल इंस्पिरेशनल सम्मान से सम्मानित किया गया.
आपके शहर से (उदयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : April 12, 2023, 12:47 IST