Health
ये फल औषधीय गुणों का है पिटारा, चेहरे पर पिंपल और शरीर के लिए रामबाण

जयपुर. गार्डन हो या खेत आसानी से अनार के पौधे का रोपण किया जा सकता है. छोटी-छोटी हरी पत्तियां वाला यह पेड़ तेज गति से ग्रोथ करने वाला पौधा माना जाता है. जयपुर ग्रामीण सहित राजस्थान के अनेक जिलों में किसान अनार की बागवानी कर लाखों की कमाई करते हैं. इस पौधे की जड़ें लंबी और बड़ी होती है. इस पौधे की खास बात ये है कि यह तीन से चार साल में ही फल देना शुरू कर देता हैं. एक अनार का पेड़ 25 साल तक फल देता है. इसके अलावा अनार का उपयोग आयुर्वेद और धार्मिक कर में भी किया जाता है.