Rajasthan
साल में बस 4 महीने ही मिलता है यह फल, पाचन तंत्र और इम्यूनिटी के लिए फायदेमंद

Benefits of Karonda fruit: प्रकृति में ऐसे अनेकों पेड़-पौधे पाए जाते हैं, जो मानव शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं.ऐसा ही पौधा करौंदा है, इसके फल शरीर की कई बीमारियों का नाश करता है. अभी करौंदा पौधे पर फूल आना शुरू हो चुके हैं. इसके बाद अब अगले महीने फल लगने शुरू होंगे. रिपोर्ट-काजल मनोहर