Health
गर्मियों का राजा है यह फल…लू से बचाए, इम्यूनिटी बढ़ाए, पेट के लिए भी कारगर

गर्मियों के मौसम में मिलने वाला यह कच्चा फल शरीर की इम्युनिटी को बढ़ाने में काफी मददगर होता है. यह फल पका हो या कच्चा ये दोनों प्रकार से ही अच्छा होता है. कोई इस फल को पका हुआ खाता है और कोई इस को कच्चा भी पसंद करता है. लेकिन क्या आप जानते हैं. कि कच्चे आम खाने के भी फायदे होते हैं.