Rajasthan
बेहद रसीला और ताजगी से भरपूर होता है ये फल, गर्मियों में बस कुछ दिन का होता है

भरतपुरः चिलचिलाती धूप और गर्मी में गले को तरावट चाहिए होती है. मन कुछ रसीला खाना पीना चाहता है. गर्मी में ऐसे ही फलों की बाजार में भरमार रहती है जो खाने में ज्यूसी और ठंडे होते हैं. लेकिन कुछ फल स्वाद और तरावट के साथ-साथ शरीर को ज़बरदस्त मजबूती भी देते हैं.