Rajasthan Budget 2025: ‘सिर्फ घोषणा नहीं, काम चाहिए’…बजट 2025 से किसानों को बड़ी उम्मीद, कह दी ये बात

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 18, 2025, 20:47 IST
अखिल भारतीय किसान सभा के सदस्य किसान सागर खाचरिया ने कहा कि सरकार को बजट में राहत देने के लिए सबसे पहले फसल का सही मूल्य मिले. इसके लिए कानून बनाना चाहिए. किसान को उसकी मेहनत के हिसाब से लाभकारी मूल्य मिलना चाह…और पढ़ेंX
शेखावाटी के किसान
हाइलाइट्स
राजस्थान सरकार 19 फरवरी को दूसरा बजट पेश करेगी.किसान MSP गारंटी कानून और ऋण मुक्त लोन की उम्मीद कर रहे हैं.किसानों को बजट में राहत देने के लिए योजनाएं निकाली जाएंगी.
सीकर:- 19 फरवरी को राजस्थान सरकार दूसरा बजट पेश करेगी. इस बजट में किसानों के लिए भी बहुत कुछ खास होने वाला है. राजस्थान विधानसभा में यह बजट उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा पेश किया जाएगा. जारी होने वाले बजट में युवाओं, महिलाओं और किसानों को बड़ी उम्मीद है. किसानों का कहना है कि इस बार सरकार किसानों के लिए अच्छी योजनाएं निकलेंगी. इससे हमारा जीवन स्तर मजबूत होगा. बजट से पहले लोकल 18 ने ग्राउंड पर किसानों से जाना कि इस बार के बजट को लेकर वे क्या सोचते हैं और सरकार से क्या उम्मीद करते हैं. हालांकि पिछले बजट से शेखावाटी के किसान अधिक खुश नहीं हैं.
फसल का सही मूल्य मिलेअखिल भारतीय किसान सभा के सदस्य किसान सागर खाचरिया ने कहा कि सरकार को बजट में राहत देने के लिए सबसे पहले फसल का सही मूल्य मिले. इसके लिए कानून बनाना चाहिए. किसान को उसकी मेहनत के हिसाब से लाभकारी मूल्य मिलना चाहिए. किसान का कहना है कि सरकार को MSP पर गारंटी कानून बनाना चाहिए, क्योंकि खेती में लगातार खर्चा बढ़ता जा रहा है. लेकिन भाव में अधिक बढ़ोतरी नहीं हुई है. कभी-कभी तो किसान को फसल की मांग नहीं होने पर फसल को नुकसान में भी बेचना पड़ता है.
लोकल 18 से बात करते हुए उन्नत किसान जवान सिंह ने बताया कि खेती करने वाले किसानों के लिए सरकार को राहत देने के लिए अनेकों योजनाएं निकालनी चाहिए. इसके अलावा किसानों को ऋण मुक्त लोन भी बिना किसी शर्त पर देना चाहिए, जिससे उन्हें खेती करने में आसानी हो.
ये भी पढ़ें:- घी के नाम पर बड़ा धोखा! पाली में नकली घी बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश, नामी ब्रांड के पैकेट में जहर
बजट का सही क्रियान्वयन होयुवा किसान मुकेश लम्बा का कहना है कि सरकार हर बार किसानों के अनेकों योजनाएं निकालनी है. लेकिन उनका क्रियान्वयन सही नहीं आया है. उन योजनाओं के फायदे की जैसी उम्मीद की जाती है, वे धरातल पर लागू नहीं हो पाती है. ऐसे में सरकार को बजट में किसानों को जो राहत दी जाती है, उसके बाद उसे धरातल पर लागू करने के लिए भी रोडमेप बनाना चाहिए.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
February 18, 2025, 20:47 IST
homerajasthan
‘सिर्फ घोषणा नहीं, काम चाहिए’…बजट 2025 से किसानों को बड़ी उम्मीद