इस ऑस्ट्रेलियाई महान गेंदबाज ने 17 साल तक नहीं खाई सब्जियां, फास्ट फूड का था जबरदस्त दीवाना, क्या आप जानते हैं नाम?

Shane Warne unusual eating habits: दिग्गज ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर और लेग स्पिन के जादूगर कहे जाने वाले शेन वॉर्न अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ अपनी अनोखी जीवनशैली के लिए भी काफी चर्चा में रहते थे. शेन वॉर्न ने एक इंटरव्यू में खुद ही इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने 13 साल की उम्र से लेकर 30 साल तक कभी भी सब्जियां नहीं खाईं. यही नहीं, उन्हें केवल मीट और फास्ट फूड खाना पसंद था. खिलाड़ी होते हुए उनकी इस अजीबोगरीब डाइट को लेकर क्रिकेट जगत में कई बार उनकी चर्चा हुई. शेन वॉर्न ने अपनी इस पसंद को लेकर कई मौकों पर खुद का मजाक भी बनाया और बताया कि वह बचपन से ही सब्जियों से दूर रहे.
तो क्या खाते थे शेन वॉर्न?TOI में छपी एक खबर के मुताबिक, 2015 में द टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि 13 से 30 की उम्र तक उन्होंने सब्जियों, खासतौर पर हरी पत्तेदार सब्जियों को हाथ तक नहीं लगाया. उन्होंने बताया था कि वे फूडीज बिल्कुल भी नहीं या कह सकते हैं कि वह फूडीज के अपोजिट हैं. अपने ऑटोबायोग्राफी “नो स्पिन” में उन्होंने लिखा था कि मुझे पिज्जा, हॉट चिप्स, पास्ता, व्हाइट ब्रेड चीज सैंडविच और एप्पल खाना पसंद है. यही नहीं, मुझे रिब्स और रोस्टेड पॉर्क खाना भी बहुत पसंद है.
लसांगा सैंडविच के थे दिवानेउनका एक यूनीक कटलरी क्रिएशन था लसांगा सैंडविच. इसे उन्होंने खुद ही क्रिएट किया था, जिसमें वे दो मक्खन लगे ब्रेड के बीच लसांगा भरकर रोल बनाते थे और इसे बड़े स्वाद से खाते थे. उनका मानना था कि रेस्त्रां में बैठकर खाना खाना टाइम वेस्ट के अलावा कुछ नहीं है.
छह टन स्पेगेटी पहुंचा शेनवॉर्न के ठिकाने परशेनवॉर्न का डाइट एक बार फिर चर्चा में तब आया जब 1998 में ऑस्ट्रेलियाई टीम इंडिया दौरे पर थी और शेनवॉर्न के ठिकाने पर 6 टन स्पेगेटी और बेक्ड बीन्स की डिलीवरी हुई. हालांकि बाद में उन्होंने इस रूमर को क्लीयर करते हुए सोशल मीडिया पर बताया कि किस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम मीटिंग के दौरान यह निर्णय हुआ कि टीम ब्रेकफास्ट के लिए स्पेगेटी और बेक्ड बीन्स मंगाया गया था, और उनके ठिकाने पर डिलीवर कराई गई थी. जबकि वो पूरी टीम के लिए थी, जिसमें उनके कोच Geoff March भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें:बच्चे की लिखावट नहीं सुधर रही? रोज 2 मिनट कराएं ये पेन एक्सरसाइज, 10 दिनों में दिखेगा फर्क, ट्राई करें एक्सपर्ट ट्रिक
स्पाइसी फूड से दूरीशेन वॉर्न स्पाइसी फूड बिल्कुल भी नहीं खा पाते थे. उन्होंने बताया कि इंडिया दौरे पर लगातार मिल रहे स्पाइसी फूड की वजह से वह और टीम परेशान थी और उन्हें तीन सप्ताह और इंडिया में रहना था. ऐसे में कोच ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात की और स्पेगेटी, बेक्ड बीन्स के डिलीवरी के लिए कहा. ऐसे में सारी डिलीवरी शेन वॉर्न के ठिकाने पर की गई. जबकी यह बात फैल गई कि शेन वॉर्न ने अकेले अपने लिए इतनी मात्रा में डिलीवरी कराई.
इसे भी पढ़ें:ये रही अलग-अलग राज्यों की 11 चटकदार चटनियां, जानें इनके नाम और स्वाद, एक बार घर पर जरूर करें ट्राई
इस तरह, उनकी डाइट हैबिट को लेकर कई बार सवाल उठाए गए, लेकिन वॉर्न ने कभी भी अपनी इस आदत को गंभीरता से नहीं लिया. वह हमेशा अपने अंदाज़ में ज़िंदगी जीते रहे. इसके बावजूद, उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया. बता दें कि 52 साल की उम्र में 4 मार्च 2022 में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शेन वॉर्न ने थाईलैंड में हार्ट अटैक के बाद अपनी आखिरी सांस ली थी.
Tags: Australian cricketer, Food, Health, Lifestyle, Shane warne
FIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 11:42 IST